इस एक कंट्रोलर से हो जाएगी घर के सभी रिमोट की छुट्टी, टीवी, एसी, कूलर, स्पीकर सब कुछ होगा कंट्रोल

By रजनीश | Published: July 20, 2020 06:17 AM2020-07-20T06:17:30+5:302020-07-20T06:17:30+5:30

आज की तारीख में जब लोगों का पूरा घर ही वॉयस कंट्रोल के मुताबिक काम करता हो उस दौर में भी कई सारे उपकरणों के लिए अलग-अलग रिमोट खोजना मुश्किल भरा है।

urn your home into smart home with ZOOOK Clicker | इस एक कंट्रोलर से हो जाएगी घर के सभी रिमोट की छुट्टी, टीवी, एसी, कूलर, स्पीकर सब कुछ होगा कंट्रोल

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफ्रांस के इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड जूक (ZOOOK) ने एक अनोखा डिवाइस पेश किया है। इसे क्लिकर (Clicker) नाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि जूक क्लिकर 80 हजार से अधिक डिवाइसेज को सपोर्ट करता है।

घर के अधिकतर उपकरण टीवी, एसी, कूलर, म्यूजिक सिस्टम आदि रिमोट कंट्रोल फीचर के साथ आते हैं। समय के साथ अब एक तरह से कहा जाए कि पूरा घर रिमोट कंट्रोल हो चला है। जब बल्ब, पंखे सब रिमोट से कंट्रोल होने लगे हैं। ऐसे में घर में कई रिमोट इकट्ठे हो जाते हैं। इन रिमोट के खो जाने या खराब हो जाने पर काफी परेशानी हो जाती है।

ऐसे में यदि किसी एक छोटी डिवाइस में ही रिमोट का फीचर मिल जाए और उसी डिवाइस से घर के सभी उपकरण कंट्रोल हो जाएं तो तो कितना आसान काम होगा। न तो कई रिमोट रखने की झंझट और उनके खो जाने और टूटने का डर भी खत्म। 

फ्रांस के इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड जूक (ZOOOK) ने एक अनोखा डिवाइस पेश किया है। इसे क्लिकर (Clicker) नाम दिया गया है। और इस एक डिवाइस से सभी तरह के रिमोट की छुट्टी हो जाएगी।

इस छोटे से कंट्रोलर से आप अपनी टीवी, एसी, सेटटॉप बॉक्स, स्पीकर आदि को कंट्रोल कर सकेंगे। इस डिवाइस से आप उन सभी चीजों को कंट्रोल कर सकेंगे जिनमें IR रिमोट का इस्तेमाल होता है। 

कंपनी का दावा है कि जूक क्लिकर 80 हजार से अधिक डिवाइसेज को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में वाई-फाई और मोबाइल हॉट्सपॉट का सपोर्ट भी दिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह डिवाइस घर में मौजूद सभी तरह के रिमोट की छुट्टी कर देगी और आपके साधारण घर को स्मार्ट घर में बदल देगी।
 
मात्र 35 ग्राम वजन वाले इस डिवाइस की रेंज 8 मीटर है। यह डिवाइस अमेजन इको डॉट और गूगल स्मार्ट स्पीकर से भी कनेक्ट होकर काम करती है। बात करें इसके कीमत की तो यह मात्र 1,299 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। कई बार कंपनी की तरफ से मिलने वाले ऑफर के तहत इसे 999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है।

जूक कंपनी कई तरह के ब्लूटूथ स्पीकर, ईयरफोन, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बनाने के लिए जानी जाती है। पोर्टेबल स्पीकर से लेकर चार्जर, कार चार्जर, वायरलेस चार्जर तक जूक कंपनी बनाती है।

Web Title: urn your home into smart home with ZOOOK Clicker

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे