यूसी ब्राउजर भारत में पेश करेगी क्लाउड स्टोरेज सर्विस UC Drive
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2020 15:46 IST2020-01-08T15:46:36+5:302020-01-08T15:46:36+5:30
UC Browser ने भारतीय बाजार में इन ऐप क्लाउड स्टोरेज सर्विस यूसी ड्राइव को लॉन्च करने की घोषणा की है। यूजर अपने मोबाइल के स्टोरेज या मेमोरी का इस्तेमाल किए बगैर ब्राउजिंग करते समय अलग-अलग तरह के कंटेंट सीधे डाउनलोड कर सकेंगे।

यूसी ब्राउजर भारत में पेश करेगी क्लाउड स्टोरेज सर्विस UC Drive
दुनिया की नंबर वन थर्ड पार्टी मोबाइल ब्राउजर UC Browser भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के इन से इन ऐप क्लाउड स्टोरेज सर्विस यूसी ड्राइव को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में यह कहा है कि भारतीय यूजर इन ऐप क्लाउड स्टोरेज के तौर पर UC Drive, यूसी ब्राउजर के भीतर ही ब्राउजिंग परिदृश्य से निर्बाध रूप से जुड़ सकेगा। UC यूजर के मोबाइल पर स्टोर किए गए फोटो, वीडियोज, गाने से तालमेल बैठा सकेगा।
इससे यह भी फायदा होगा कि यूजर अपने मोबाइल के स्टोरेज या मेमोरी का इस्तेमाल किए बगैर ब्राउजिंग करते समय अलग-अलग तरह के कंटेंट सीधे डाउनलोड कर सकेंगे।
यूजर के लिए फ्री होगी सर्विस
कंपनी अपने यूजर्स को UC Drive फ्री में उपलब्ध कराएगी। इसमें यूजर्स को ज्यादा क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। बता दें कि दुनियाभर में यह यूसी ड्राइव का पहला लॉन्च होगा। गौर करें तो यूसी ब्राउजर के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। पूरी दुनिया में भारत में ही यूसी ब्राउजर को 50 पर्सेंट से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।
UC वेब ग्लोबल बिजनेस के उपाध्यक्ष हुआइयुआन यैंग ने कहा कि भारत जैसे मोबाइल के बाजार में लगभग सभी डिजिटल गतिविधियां मोबाइल फोन की ओर रुख कर रही हैं जिसमें फिल्में देखने से लेकर तस्वीरें खींचना और फाइल शेयर करना शामिल है। इस तरह के परिदृश्य में यूजर को क्लाउड स्टोरेज और सिंकिंग विकल्पों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है।