कोरोना वायरस से जुड़े 'अमानवीय भाषा' वाले मैसेज हटाएगा Twitter, सुरक्षा टीम ने उठाया ये बड़ा कदम

By ज्ञानेश चौहान | Updated: March 6, 2020 16:46 IST2020-03-06T16:46:32+5:302020-03-06T16:46:32+5:30

ट्विटर की सुरक्षा टीम ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि धार्मिक समुदायों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने संबंधी प्रतिबंध का नियम अब 'उम्र, अशक्तता अथवा बीमारी को लेकर की गई 'अमानवीय भाषा' के मामले में भी लागू होगा।

Twitter will remove 'inhuman language' messages related to Coronavirus, security team took this big step | कोरोना वायरस से जुड़े 'अमानवीय भाषा' वाले मैसेज हटाएगा Twitter, सुरक्षा टीम ने उठाया ये बड़ा कदम

कोरोना वायरस से जुड़े 'अमानवीय भाषा' वाले मैसेज हटाएगा Twitter, सुरक्षा टीम ने उठाया ये बड़ा कदम

कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने 'अमानवीय भाषा' के तहत प्रतिंबध के दायरे को बढ़ाते हुए इस संक्रमण को भी जोड़ दिया है। ट्विटर की सुरक्षा टीम ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि धार्मिक समुदायों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने संबंधी प्रतिबंध का नियम अब 'उम्र, अशक्तता अथवा बीमारी को लेकर की गई 'अमानवीय भाषा' के मामले में भी लागू होगा।

इसमें कहा गया कि हमारी प्राथमिकता ऑफलाइन खतरे को संबोधित करने को लेकर है और देखने में आया है कि अमानवीय भाषा इस खतरे को और बढ़ा देती है। इसमें कहा गया कि ट्विटर ऐसे पुराने सभी ट्वीट को हटा देगा, जो कि नए नियम का उल्लंघन करते हैं।

Web Title: Twitter will remove 'inhuman language' messages related to Coronavirus, security team took this big step

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे