Twitter से हटेगा ये खास फीचर्स, यूजर्स नहीं कर पाएंगे अब ये काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 30, 2018 01:24 PM2018-10-30T13:24:34+5:302018-10-30T13:24:34+5:30

Twitter Social Networking Site Is Planning To remove like button: Twitter की साइट पर साल 2015 को लाइक बटन फीचर को लॉन्च किया गया था। इस फीचर के जरिए लोग किसी बारे में किए गए ट्वीट पर अपना समर्थन देने के लिए करते हैं।

Twitter Social Networking Site Is Planning To End of like button | Twitter से हटेगा ये खास फीचर्स, यूजर्स नहीं कर पाएंगे अब ये काम

Twitter

Highlightsसाल 2015 में ट्वीटर पर आया था लाइक बटनTwitter के सीईओ को नहीं पसंद हार्ट साइज वाला लाइक फीचरखबर सामने आते ही यूजर्श कर रहे हैं विरोध

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने ऐप में से एक खास फीचर को रिमूव करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही अपने 'लाइक' बटन को साइट से हटा सकती है। बता दें कि Twitter की साइट पर साल 2015 को लाइक बटन फीचर को लॉन्च किया गया था। इस फीचर के जरिए लोग किसी बारे में किए गए ट्वीट पर अपना समर्थन देने के लिए करते हैं। यह समर्थन यूजर्स लाइक बटन का इस्तेमाल करते हैं।

Twitter के सीईओ को नहीं पसंद 'लाइक' बटन

Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी ने पिछले हफ्ते हुए एक इवेंट में कहा कि वह इस हार्ट के आकार वाले बटन को कुछ खास पसंद नहीं करते और जल्द ही इसे साइट से हटा दिया जाएगा। यह खबर सामने आने के बाद से यूजर्स इस बात का विरोध कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि यह लाइक बटन उन्हें लोगों को सपॉर्ट करने में मदद करता है। अगर ऐसा होता है तो Twitter पर सिर्फ रीट्वीट और बहस ही कम्युनिकेशन का मुख्य जरिया बचेगा।


यूजर्स कर रहें विरोध

हालांकि ट्विटर ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा है कि फिलहाल 'लाइक' बटन को हटाने पर सिर्फ विचार किया जा रहा है। अभी तक इस बात पर कोई अधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। ट्विटर के वाइस प्रेजिडेंट ब्रैंडन बॉरमैन ने भी कहा कि लाइक बटन को हटाने में अभी काफी समय है।


English summary :
Micro Blogging Site Twitter is preparing to remove a special feature from its app. The company can soon remove its 'Like' button from the site. Let us know that the Like Button feature was launched on Twitter's site in 2015.


Web Title: Twitter Social Networking Site Is Planning To End of like button

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे