ट्विटर हुआ डाउन, कई यूजर्स को लॉगिन करने में आ रही परेशानी
By विनीत कुमार | Updated: December 29, 2022 08:20 IST2022-12-29T08:12:12+5:302022-12-29T08:20:53+5:30
ट्विटर पर लॉगिन को लेकर गुरुवार सुबह कई यूजर्स ने परेशानी का सामना किया। लॉगिन करने पर एरर मैसेज यूजर्स को नजर आ रहा था। इस महीने में दूसरी बार ट्विटर डाउन हुआ है।

ट्विटर डाउन, लॉगिन करने में परेशानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर गुरुवार सुबह डाउन हो गया। इसके बाद इस सोशल मीडिया यूजर्स को बड़े पैमाने पर साइनिंग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। साइन करने के समय यूजर्स को एरर का मैसेज भी ट्विटर के वेब वर्जन पर नजर आया।
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार तड़के ट्विटर पर परेशानी आनी शुरू हुई। इस दौरान जिन यूजर्स ने लॉग इन की कोशिश की, उन्हें एरर मैसेज दिखने लगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती कुछ घंटों में 8,700 से अधिक यूजर्स ने ट्विटर पर सुबह 7:30 बजे ईएसटी (12:30 जीएमटी) लॉग इन में समस्या की सूचना दी। अल जजीरा ने डाउनडेटेक्टर का हवाला देते हुए ये जानकारी दी। डाउनडेटेक्टर डाउन हुए वेबसाइट को ट्रैक करता है।
डाउनडेटेक्टर ने एक ट्वीट में कहा, 'यूजर्स की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि ट्विटर में 7:13 ईएसटी से समस्या हो रही है।'
बता दें कि एलन मस्क के 44 बिलियन अमरीकी डालर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के दो महीने बाद इस तरह की समस्या सामने आई है। दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अधिग्रहण के बाद ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी की है। हाल में उन्होंने ट्विटर पर ब्लू और अन्य टिक के लिए सदस्यता शुल्क भी शुरू की है।
साथ ही कई तरह के बदलाव का इशारा मस्क कर चुके हैं। मस्क ने अपने ताजा ट्वीट में कहा है कि नई ट्विटर नीति विज्ञान का पालन करेगी और उससे सवाल भी करेगी।