Twitter के एंड्रॉयड ऐप पर मिला बग, करोड़ों यूजर्स के फोन नंबर हुए लीक, रिपोर्ट में खुलासा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 26, 2019 11:28 AM2019-12-26T11:28:36+5:302019-12-26T11:28:36+5:30

रिसर्चर ने दावा किया है कि ट्विटर के प्लैटफॉर्म पर बग के चलते उसने एक करोड़ 70 लाख फोन नंबर यूजर्स के अकाउंट के साथ मैच किए हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि इसमें कई हाई प्रोफाइल नेता और अधिकारियों की प्रोफाइल शामिल थीं। उन्होंने बताया कि यह बग सिर्फ ट्विटर की एंड्रॉयड ऐप पर पाया गया है।

Twitter Android data leak: Twitter Millions Users Number Leak Report Says | Twitter के एंड्रॉयड ऐप पर मिला बग, करोड़ों यूजर्स के फोन नंबर हुए लीक, रिपोर्ट में खुलासा

Twitter के एंड्रॉयड ऐप पर मिला बग

Highlightsबग के चलते उसने एक करोड़ 70 लाख फोन नंबर यूजर्स के अकाउंट के साथ मैच किए हैंयह बग सिर्फ ट्विटर की एंड्रॉयड ऐप पर पाया गया है

सोशल मीडिया फेसबुक के बाद अब ट्विटर (Twitter) यूजर्स की भी निजी जानकारी खतरे में है। दरअसल, हाल ही में आई खबर में ये बात सामने आया है कि ट्विटर यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन लीक हो रही है। इसी के तहत एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने दावा किया है कि ट्विटर के प्लैटफॉर्म पर बग के चलते उसने एक करोड़ 70 लाख फोन नंबर यूजर्स के अकाउंट के साथ मैच किए हैं।

शोधकर्ताओं ने कहा कि इसमें कई हाई प्रोफाइल नेता और अधिकारियों की प्रोफाइल शामिल थीं। उन्होंने बताया कि यह बग सिर्फ ट्विटर की एंड्रॉयड ऐप पर पाया गया है। इस बग के कारण फोन नंबर ऐप में अपलोड करने से यूजर की नॉन पब्लिक जानकारियां देखी जा सकती है।

ट्विटर के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म में आया बग

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी रिसर्चर इब्राहिम बलिक ने शोध में पाया है कि Android App के अपलोड फीचर के जरिए ट्विटर की तरफ से जनरेट की गई कॉन्टैक्ट की पूरी लिस्ट को अपलोड किया जा सकता है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि अगर आप फोन नंबर को अपलोड करेंगे तो बदले में यह यूजर की सारी डिटेल प्राप्त कर लेता है। इसमें ज्यादातर यूजर्स इजरायल, टर्की, ईरान, ग्रीस, फ्रांस और जर्मनी के यूजर्स प्रभावित हैं।

इससे पहले भी यूजर्स का डेटा हुआ था लीक

कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) और ट्विटर के यूजर्स का डेटा लीक हुआ था। वहीं, दोनों कंपनियों ने माना था कि हैकर्स ने गलत तरीके से यूजर्स के डेटा को हैक किया था। साथ ही यूजर्स के डेटा को थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी चोरी किया गया था।

Web Title: Twitter Android data leak: Twitter Millions Users Number Leak Report Says

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे