43,000 रुपये कम कीमत पर खरीदें एपल के टॉप आईफोन, अमेजन पर चल रही है भारी छूट

By रजनीश | Published: March 23, 2020 06:24 PM2020-03-23T18:24:06+5:302020-03-23T18:24:06+5:30

ऑनलाइन शॉपिंग साइट कम कीमत में प्रॉडक्ट बेचने के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग साइट समय-समय पर ऑफर लाती रहती हैं। फिलहाल अमेजन पर फैब फोन फेस्ट चल रहा है...

top end apple iPhone XS Max iPhone XR is selling at a discount of Rs 43,000 on amazon | 43,000 रुपये कम कीमत पर खरीदें एपल के टॉप आईफोन, अमेजन पर चल रही है भारी छूट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsआईफोन XS का 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 74,900 रुपये की डिस्काउंट कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।

ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर सोमवार से अमेजन फैब फोन फेस्ट (Amazon Fab Phones Fest) शुरू हो गया है। यह ऑफर चार दिन यानी 26 मार्च तक चलेगा। अमेजन पर चल रहे इस फोन फेस्ट में सिटी बैंक के कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 10 परसेंटे का डिस्काउंट मिलेगा। 

ऐमजॉन पर चल रही सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा मोबाइल एक्सेसरीज पर भी बेहतरीन ऑफर का लाभ ले सकते हैं। यदि आप एपल का नया फोन लेना चाहते हैं या फिर अपने पुराने एपल को अपग्रेड करना चाहते हैं तो अमेजन की इस सेल में एपल आईफोन XS Max को खरीदने का बेहतर मौका है।

आईफोन XS Max का 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 43,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। इस फोन की कीमत लॉन्चिंग के वक्त 1,09,900 रुपये रखी गई थी। हालांकि अमेजन पर चल रही सेल में आईफोन XS Max को 66,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।

आईफोन XS को मैक्स गोल्ड, ग्रे और सिल्वर ग्रे कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया था। और अमेजन पर चल रहे ऑफर में आईफोन XS के सभी कलर वेरियंट पर छूट मिल रही है। 

बात करें आईफोन XS मैक्स के फीचर्स की तो इसमें 6.5 इंच सुपर रेटिना ओलेड स्क्रीन है। ड्यूल OIS के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 7 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा अमेजन में चल रहे ऑफर में आईफोन XR, आईफोन XS और आईफोन 11 पर भी ऑफर्स उपलब्ध हैं। एपल आईफोन XR का 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट अमेजन पर 48,900 रुपये में उपलब्ध है। आईफोन XR के 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 53,900 रुपये और 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। आईफोन XR में 6.1 इंच लिक्विड रेटिना एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें A12 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।

आईफोन XS का 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 74,900 रुपये की डिस्काउंट कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को ऑफर में 96,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा आप फोन को एक बार में ही पूरे पैसे न देकर 3,526 रुपये प्रतिमाह की किश्त पर भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है।

Web Title: top end apple iPhone XS Max iPhone XR is selling at a discount of Rs 43,000 on amazon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे