6000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये बेहतरीन फीचर्स वाले टॉप 5 स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 26, 2019 12:40 IST2019-07-26T12:40:05+5:302019-07-26T12:40:05+5:30

Android Budget smartphone Under Rs. 6000: अगर आपका बजट 6000 रुपये से भी कम है तो हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शंस दे रहे हैं जो कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देंगे। तो आइए देखते हैं उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट....

Top 5 Best Android Budget smartphone Under Rs. 6000 in India, 4G Android Mobile phones, Xiaomi Redmi go, Realme C2, Nokia 2.1, Samsung Galaxy A2 Core | 6000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये बेहतरीन फीचर्स वाले टॉप 5 स्मार्टफोन

Top 5 Best Android Budget smartphone Under Rs. 6000

Highlightsअगर आपका बजट 6000 रुपये से भी कम है तो हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शंस दे रहे हैंभारत में Redmi 7A फोन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है

Android Budget smartphone Under Rs. 6000: अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे है लेकिन आपका बजट कम है तो हम आपको इसमें मदद करेंगे। स्मार्टफोन बाजार में वैसे तो हर कीमत के डिवाइस मौजूद है। एक ही कीमत में कई कंपनियों के स्मार्टफोन मिलेंगे लेकिन उनमें से आपके लिए कौन सा बेस्ट होगा ये चुनना काफी मुश्किल हो जात है।

अगर आपका बजट 6000 रुपये से भी कम है तो हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शंस दे रहे हैं जो कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देंगे। तो आइए देखते हैं उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट....

यह भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें तीन कैमरा वाले ये 5 स्मार्टफोन्स, फोटोग्राफी में हैं जबरदस्त

Redmi 7A

Xiaomi ने इस फोन को इसी महीने जुलाई में लॉन्च किया है। रेडमी 7A में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इसके अलावा पावर के लिए फोन में 4,000mAh बैटरी दी गई है। भारत में इस फोन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है।

Samsung Galaxy A2 Core

इसी लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी का ए2 कोर स्मार्टफोन मौजूद है। इस फोन को इसी साल लॉन्च किया गया था। सैमसंग Galaxy A2 Core में 5 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 960 x 540 पिक्सल है। सैमसंग Galaxy A2 Core में ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 7870 प्रोसेसर है. सैमसंग  गैलेक्सी ए2 कोर में Android Pie (Go एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम है।  भारत में इसे 5,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A2 Core
Samsung Galaxy A2 Core

Redmi Go

शाओमी के रेडमी गो स्मार्टफोन को इसी साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और एड्रेनो 308 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला रेडमी गो (Redmi Go) एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है।

redmi-go-smartphone

कैमरा की बात करें तो हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 3,000 एमएएच की है जो 10 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें: Top 5 Budget Smartphones: कम कीमत और प्रीमियम फीचर्स में ये टॉप 5 बजट स्मार्टफोन्स है बेस्ट, खरीदने से पहले देखें ये लिस्ट

Realme C2

इसमें 6.1 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है। रैम के दो विकल्प हैं- 2 जीबी और 3 जीबी। ड्यूल सिम (नैनो) रियलमी सी2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है।

Realme C2 Budget Smartphone Sale today in India via Flipkart and Realme.Com: Know Price, Sale offers, Specifications, latest technology news today | बजट स्मार्टफोन Realme C2 की आज फ्लैश सेल, 6000 रुपये से भी कम है कीमत

रियलमी सी2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Nokia 2.1

नोकिया 2.1 अब एंड्रॉयड गो फोन है। 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे। 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज इसमें रहेगा। बैटरी 4000 एमएएच क्षमता वाली है।

नोकिया 2.1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मिलेगा। यह चिपसेट ऐप्स के बीच स्विच करते वक्त 50 प्रतिशत तेज और बेहतर परफॉर्मेंस देगा। फोटोग्राफी के लिए Nokia 2.1 में 8 मेगापिक्सल ऑटो-फोकस रियर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Nokia 2.1 की भारत में कीमत 5,390 रुपये तय की गई है।

Web Title: Top 5 Best Android Budget smartphone Under Rs. 6000 in India, 4G Android Mobile phones, Xiaomi Redmi go, Realme C2, Nokia 2.1, Samsung Galaxy A2 Core

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे