10 हजार रुपये से कम में लेना चाहते हैं शानदार स्मार्टफोन, ये हैं आपके लिए ऑप्शन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 19, 2018 12:13 PM2018-12-19T12:13:23+5:302018-12-19T15:03:08+5:30

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10,000 रुपये तक का है तो यहां कुछ चुनिंदा डिवाइसेज की लिस्ट दी जा रही है। हम आपको 10,000 रुपये तक के 5 सबसे अच्छे फोन के बारे में बता रहे हैं जिसे आप खरीद सकते हैं...

Top 5 Android smartphone under Rs. 10000: Xiaomi, Realme, Honor, Lenovo | 10 हजार रुपये से कम में लेना चाहते हैं शानदार स्मार्टफोन, ये हैं आपके लिए ऑप्शन

Top 5 Android smartphone under Rs. 10000

भारतीय बाजार में साल 2018 में किफायती और बजट स्मार्टफोन की भरमार रही। स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए कम कीमत के साथ अच्छे फीचर वाले डिवाइस को लॉन्च किया है। लेकिन इन स्मार्टफोन में कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर होगा ये चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। हर दो-तीन महीनों में स्मार्टफोन में नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10,000 रुपये तक का है तो यहां कुछ चुनिंदा डिवाइसेज की लिस्ट दी जा रही है। हम आपको 10,000 रुपये तक के 5 सबसे अच्छे फोन के बारे में बता रहे हैं जिसे आप खरीद सकते हैं...

Realme 2
कीमत- 8,990 रुपये से शुरू

Image result for Realme 2

रियलमी 2 में 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। ड्यूल सिम रियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। Realme 2 में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। जुगलबंदी के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Honor 7A
कीमत- 8,999 रुपये

Image result for Honor 7A

इसमें 5.7 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। Honor ने भारत में Honor 7A का सिर्फ एक वेरिएंट उतारा है। फोन ड्यूल रियर कैमरे सेटअप से लैस है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का एफ/2.2 अपर्चर वाला सेंसर है। ड्यूल सिम Honor 7A एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। Honor 7A की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक भी दिया गया है। ऑनर 7ए बैटरी 3000 एमएएच की है।

Lenovo K9
कीमत- 8,999 रुपये

Related image

लेनोवो K9 में 5.7 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। फोन में 2.0GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। हाइब्रिड ड्यूल सिम सपॉर्ट वाले इस स्मार्टफोन की स्टोरेज 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। बात की जाए कैमरे की तो 13+5 मेगापिक्सल का ड्यूल AI रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सॉफ्ट फ्लैश के साथ फ्रंट में भी 13+5 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE सहित ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही USB Type C दिया गया है। इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर के साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Asus Zenfone Max M2
कीमत: 9,999 रुपये

Asus Zenfone Max M2
Asus Zenfone Max M2

फोन में 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX486 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन की स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Redmi Y2
कीमत- 9,999 रुपये

Xiaomi Redmi Y2
Xiaomi Redmi Y2

शाओमी रेडमी वाई 2 फोन में 5.99 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी वाई2 में 3 जीबी रैम/4 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। फोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन की सबसे अहम खासियत फ्रंट कैमरे की- स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल एआई फीचर्स वाला सेल्फी कैमरा है जो सेल्फी लाइट के साथ आता है। Redmi Y2 में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर दोनों सेंसर के बीच में एलईडी फ्लैश है। फोन को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

English summary :
Top 5 android smartphone under Rs. 10000 in the year 2018. Many affordable and budget smartphones were launched in the year 2018. As per the choices of users, smartphone companies have launched low-cost devices with good features. But it is very difficult to choose which smartphone will be better for you in these wide variety of smartphones. Here are some best new smartphone under budget upto Rs 10,000.


Web Title: Top 5 Android smartphone under Rs. 10000: Xiaomi, Realme, Honor, Lenovo

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे