Facebook को पीछे छोड़ WhatsApp बना नंबर वन, भारत के ये हैं टॉप 10 ऐप्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 18, 2019 18:15 IST2019-01-18T18:15:50+5:302019-01-18T18:15:50+5:30
एनालिटिक फर्म App Annie की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने फेसबुक को सितंबर में पीछे छोड़ दिया है। व्हाट्सऐप के भारतीय एक्टिव यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा रही। वहीं, दूसरे नंबर पर फेसबुक है।

Whatsapp ahead of Facebook
पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गया है। भारत में व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। 16 जनवरी को जारी हुए इंडस्ट्री रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल व्हाट्सऐप भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप बन गया है। WhatsApp के बाद फेसबुक, Shareit, Facebook Messenger और ट्रूकॉलर ऐप्स का भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
एनालिटिक फर्म App Annie की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने फेसबुक को सितंबर में पीछे छोड़ दिया है। व्हाट्सऐप के भारतीय एक्टिव यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा रही। वहीं, दूसरे नंबर पर फेसबुक है। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इन ऐप्स के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स रहे हैं। जबकि तीसरे नंबर पर शेयरइट है।
ऐप एन्नी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार व्हाट्सऐप के लिए एक्टिव यूजर्स के मामले में भारत सबसे ऊपर रहा इसके बाद ब्राजील, मैक्सिको, तुर्की, रुस रहे। इस रिसर्च में टॉप 10 ऐप्स के अलावा शीर्ष 10 कंपनियां और टॉप 10 गेम्स की लिस्ट भी जारी की गई।
भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 10 ऐप्स
फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने एक्टिव यूजर्स के मामले में फेसबुक को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर WhatsApp है। इसके बाद फेसबुक, शेयरइट, फेसबुक मेसेंजर, ट्रूकॉलर, एमएक्स प्लेयर, यूसी ब्राउजर, इंस्टाग्राम, ऐमजॉन और पेटीएम रहे। टॉप सोशल ऐप्स की कैटिगरी में भी WhatsApp सबसे आगे रहा।
लिस्ट में इसके बाद Instagram, Facebook, फेसबुक मेसेंजर और IMO रहे। भारत में पिछले दो सालों में सोशल और कम्युनिकेशन ऐप में 40% की ग्रोथ हुई है। पिछले साल दुनिया भर के कंज्यूमर ने ऐप्स पर 101 अरब डॉलर खर्च किए है, जो कि 2016 के मुकाबले 75 फीसदी ज्यादा है।

