Tik Tok और Helo को मोदी सरकार का नोटिस, इन 21 सवालों का मांगा जवाब

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 19, 2019 02:04 PM2019-07-19T14:04:03+5:302019-07-19T14:16:00+5:30

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने टिकटॉक और हेलो से 'राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र' बनने के आरोपों पर जवाब मांगा है. साथ ही भारतीय उपयोक्ताओं का डाटा मौजूदा समय में और बाद में भी किसी विदेशी सरकार या तीसरे पक्ष या निजी इकाई को हस्तांतरित नहीं करने का आश्वासन देने के लिए कहा है.

Tik Tok and Hello notice to the Modi government, answers these 21 questions | Tik Tok और Helo को मोदी सरकार का नोटिस, इन 21 सवालों का मांगा जवाब

Tik Tok और Helo को मोदी सरकार का नोटिस, इन 21 सवालों का मांगा जवाब

वीडियो सोशल मीडिया मंच टिकटॉक और हेलो को सरकार ने नोटिस भेजकर 21 सवालों के जवाब मांगे हैं. साथ ही इनका जवाब नहीं देने की स्थिति में प्रतिबंध का सामना करने की चेतावनी दी है. हालांकि, टिकटॉक ने कहा है कि वह सरकार के साथ सहयोग करने को प्रतिबद्ध है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह कार्रवाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच की ओर से प्रधानमंत्री को भेजी गई एक शिकायत पर की है. इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन मंचों का उपयोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में हो रहा है.

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने टिकटॉक और हेलो से 'राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र' बनने के आरोपों पर जवाब मांगा है. साथ ही भारतीय उपयोक्ताओं का डाटा मौजूदा समय में और बाद में भी किसी विदेशी सरकार या तीसरे पक्ष या निजी इकाई को हस्तांतरित नहीं करने का आश्वासन देने के लिए कहा है.

इसके अलावा मंत्रालय ने दोनों मंचों से भारतीय कानूनों का पालन करने और फर्जी खबर की जांच के लिए पहल शुरू करने पर भी जवाब मांगा है. इस संबंध में टिकटॉक एवं हेलो ने एक संयुक्त बयान में कहा, ''हम भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था द्वारा हमें मिले अपार सहयोग के लिए आभारी हैं.

भारत सबसे मजबूत बाजारों में से एक है. भारत के लिए हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हम अगले तीन सालों में भारत में एक अरब डॉलर का निवेश कर रहे हैं. भारत में हमारी सफलता हमारे स्थानीय समुदाय के सहयोग के बिना संभव नहीं होगी. हम इस समुदाय की जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेते हैं और अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए सरकार के साथ पूरा सहयोग करने के इस अवसर का स्वागत करते हैं.'' 

Web Title: Tik Tok and Hello notice to the Modi government, answers these 21 questions

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे