कंपनी ने इन मोबाइल की कीमतों में की भारी कटौती, जानें नई कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 22, 2017 01:52 PM2017-12-22T13:52:03+5:302017-12-22T13:58:37+5:30

आपकी बजट में आने वाले इन स्मार्टफोन्स की कीमत में कंपनियों ने किया प्राइस कट

these smartphone have price cut | कंपनी ने इन मोबाइल की कीमतों में की भारी कटौती, जानें नई कीमत

कंपनी ने इन मोबाइल की कीमतों में की भारी कटौती, जानें नई कीमत

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हर रोज नए-नए डिवाइड देखने को मिलते हैं। मार्किट में हर कीमत के स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन्स की कीमत 2500 रूपये से शुरू होकर 1 लाख रूपये तक होती है। ऐसे में यूजर्स की जरूरत और बाजार में कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती करती रहती है। हाल ही में कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती देखी गई है। यहां हम आपको उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं जो नई कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध हैं।

Xiaomi Mi A1

शाओमी ने हाल ही में गूगल के साथ साझेदारी कर एक नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi A1 लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई थी लेकिन अब इस फोन पर 1000 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Vivo 5s

वीवो के ViVo 5s फोन की कीमत में भी कटौती की गई है। कंपनी ने इस फोन को भारत में 18,990 रुपये के साथ पेश किया था जिसके बाद इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं एक बार फिर से इस फोन की कीमत में 2000 रुपये कम किए गए है। यानी की अब इस डिवाइस को आप 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Redmi Note 4

शाओमी के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन रेड्मी नोट 4 को कंपनी ने इस साल के शुरू में लॉन्च किया था। फोन जब लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी। अब यह फोन 1000 रुपये के प्राइस कट के साथ 11,999 रुपये में मिल रहा है।

Asus Zenphone Live

साल 2017 की शुरूआत में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय फोन की कीमत 9,999 रुपये थी जिसके बाद इसमें 1000 रुपये की कटौती की गई लेकिन एक बार फिर से इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये कम किए गए है। जिसके बाद यह फोन 7,999 रुपये के साथ उपलब्ध है।

Web Title: these smartphone have price cut

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे