दूसरा नंबर चालू रखना है जरूरी तो ये हैं एयरटेल, वोडाफोन, जियो सभी कंपनियों के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
By रजनीश | Published: May 24, 2020 01:39 PM2020-05-24T13:39:40+5:302020-05-24T13:56:09+5:30
कई लोग अलग-अलग कार्य के लिए एक से ज्यादा नंबर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोगों के सामने सभी नंबरों को चालू रखने की बड़ी समस्या होती है। क्योंकि सभी नंबर को रिचार्ज कराने के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं..
अधिकतर लोग इमरजेंसी या अन्य कारणों से कम से कम 2 नंबर इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास भी एक से ज्यादा नंबर हैं और अपने सेकेंडरी या दूसरे नंबर पर कोई फ्री कॉलिंग और डाटा पैक नहीं चाहते हैं। आप अपने दूसरे नंबर को सिर्फ कम पैसे खर्च करके चालू रखना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कम पैसे में रिचार्च होने वाले सभी कंपनियों के प्लान के बारे में...
हम आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन सभी कंपनियों की तरफ से मिलने वाले कम कीमत वाले प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं..
एयरटेल
एयरटेल यूजर्स यदि अपने एयरटेल नंबर को सिर्फ चालू रखना चाहते हैं तो इसके लिए हर महीने उन्हें सबसे सस्ता 45 रुपये का रिचार्ज करवाना ही होगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है।
इस 45 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को सभी लोकल और एसटीडी कॉल्स 2.5 पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किए जाएंगे। वहीं, लोकल और एसटीडी एसएमएस के लिए 1 और 1.5 रुपये चार्ज किए जाते हैं। इसके साथ ग्राहकों को 38.52 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है।
जियो
ऐसे जियो नंबर वाले ग्राहक जो सिर्फ अपना नंबर चालू रखना चाहते हैं औऱ बात करने, इंटरनेट चलाने के लिए वो एयरटेल या वोडाफोन का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें सबसे सस्ता 75 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में हर दिन 100 एमबी डेटा भी मिलता है और 50 एसएमएस फ्री मिलते हैं।
जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इसमें 500 मिनट मिलते हैं और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। ध्यान रखें ये प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है।
बाकी जियो यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान 129 रुपये का है और इसमें 28 दिन के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है। जियो टू जियो अनलिमिटेड बात कर सकते हैं और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। 300 फ्री एसएमएस के अलावा यह प्लान भी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।
वोडाफोन
वोडाफोन-आइडिया यूजर्स के लिए सबसे सस्ता महीने भर का रिचार्ज 49 रुपये का है। इसमें ग्राहक को 38 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है। इस प्लान के साथ 100 एमबी डाटा भी मिलता है।