एलन मस्क फिर से शुरू करेंगे ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा, इस तारीख से सभी अकाउंट के लिए हो जाएगा लागू

By भाषा | Published: November 16, 2022 12:19 PM2022-11-16T12:19:33+5:302022-11-16T12:55:13+5:30

बताया जा रहा है कि कंपनी ने ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत अपनी आय बढ़ाने के लिए किया है। हालांकि, इस फैसले से फर्जी खाते बढ़ गए थे, जिसके बाद ट्विटर को अस्थायी रूप से इस सेवा को रोकना पड़ा था।

tesla ceo Elon Musk will resume twitter BlueTick subscription service all accounts this date | एलन मस्क फिर से शुरू करेंगे ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा, इस तारीख से सभी अकाउंट के लिए हो जाएगा लागू

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsएलन मस्क ने ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा फिर से शुरू करने की एलान किया है। ट्विटर के नए मालिक इससे पहले भी इस सेवा की शुरुआत की थी। लेकिन फर्जी खातों के बढ़ जाने से मस्क को इसे रोकना पड़ा था।

वॉशिंगटन डीसी: अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर की आठ अमेरिकी डॉलर वाली ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा 29 नवंबर को फिर शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने फर्जी खातों की शिकायत आने के बाद इसे अस्थायी रूप से रोक दिया था। 

गौरतलब है कि ट्विटर पर 27 अक्टूबर को मस्क के नियंत्रण से पहले ब्लूटिक मशहूर हस्तियों, सरकार से जुड़े लोगों, पत्रकारों और अन्य हस्तियों को दिया जाता था। इसके लिए पहले उनके प्रोफाइल को सत्यापित किया जाता था। ट्विटर ने छह नवंबर को कहा कि कोई भी आठ डॉलर का शुल्क देकर ब्लूटिक ले सकता है। 

ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा फिर से शुरू करने को लेकर मस्क ने किया नया ट्वीट

बताया गया कि कंपनी ने आय बढ़ाने के उपायों के तहत ऐसा किया है। हालांकि, इस फैसले से फर्जी खाते बढ़ गए, जिसके बाद ट्विटर को अस्थायी रूप से इस सेवा को रोकना पड़ा था। मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ''ब्लू वेरिफाइड को 29 नवंबर तक फिर से शुरू किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह भरोसेमंद है।'' 

एलन मस्क ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए मस्क ने कहा कि नई शुरुआत के साथ किसी भी सत्यापित नाम को बदलने पर ब्लूटिक निशान चला जाएगा और ट्विटर की सेवा शर्तों के तहत नाम की पुष्टि के बाद ही ब्लूटिक वापस मिलेगा। पिछले हफ्ते मस्क ने संकेत दिया था कि वह ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा को फिर से शुरू करेंगे। 

भारत में ट्विटर बहुत धीमा है: एलन मस्क

इससे पहले अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा था कि भारत तथा कई अन्य देशों में ट्विटर ‘‘बहुत धीमा’’ है। इसे लेकर ट्विटर के नए मालिक मस्क ने एक ट्वीट भी किया था। 

ट्वीट में मस्क ने लिखा था, ‘‘भारत, इंडोनेशिया तथा कई अन्य देशों में ट्विटर बहुत धीमा है। यह सच्चाई है न कि कोई ‘दावा।’ होमलाइन पर ट्वीट को रिफ्रेश करने में 10 से 15 सेकंड लगना आम है। कई बार यह काम ही नहीं करता है खासतौर से एंड्रॉयड फोन पर। एकमात्र सवाल यही है कि बैंडविद/ऐप के कारण कितनी देरी हो रही है।’’ 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह कई देशों में ट्विटर के बहुत धीमा होने के लिए माफी मांगना चाहेंगे। 

Web Title: tesla ceo Elon Musk will resume twitter BlueTick subscription service all accounts this date

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे