Tecno ने लॉन्च किया 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ दो नए स्मार्टफोन, कीमत 5,499 रुपये से शुरू

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 30, 2019 06:03 PM2019-08-30T18:03:47+5:302019-08-30T18:03:47+5:30

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Tecno ने भारत में दो नए डिवाइस लॉन्च किए है। कंपनी के ये स्मार्टफोन Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air नाम से पेश किए गए हैं। इन फोन्स को एंट्री लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया गया है।

Tecno Spark Go and Spark 4 Air entry lever Smartphone Launched in India: Price, specs and features Latest Tech News | Tecno ने लॉन्च किया 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ दो नए स्मार्टफोन, कीमत 5,499 रुपये से शुरू

Tecno Spark Go and Spark 4 Air Launched

HighlightsTecno Spark Go को 5,499 रुपये में पेश किया गया हैटेक्नो स्पार्क गो के साथ 799 रुपये का ब्लूटूथ ईयरफोन भी दे रही हैदोनों ही फोन में डॉट नॉच डिस्प्ले और AI फ्रंट फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Tecno ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को एंट्री लेवल सेगमेंट में पेश किया है। इन फोन की खासियत इसमें डॉट नॉच डिस्प्ले और AI फ्रंट फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोन के कीमत की अगर बात करें तो टेक्नो स्पार्क गो को 5,499 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, स्पार्क 4 एयर की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी टेक्नो स्पार्क गो के साथ 799 रुपये का ब्लूटूथ ईयरफोन भी दे रही है। बता दें कि ये ऑफर कुछ ही समय के लिए है।

tecno-spark-price
tecno-spark-price

Tecno Spark Go के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.1-इंच HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 2.0GHz क्वॉड कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कार्ड की मदद से इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 बेस्ड HiOS 5.0 पर चलता है।

वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर फ्लैश के साथ एक 8 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यहां 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में भी फ्लैश दिया गया है। इसकी बैटरी 3,000mAh की है। सिक्योरिटी के लिए यहां AI बेस्ड फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स नेबुला ब्लैक और रॉयल पर्पल कलर ऑप्शन में ग्राहकों को मिलेगा।

tecno-spark-4-air
tecno-spark-4-air

Tecno Spark 4 Air के स्पेसिफिकेशन्स

इस डिवाइस में 6.1-इंच HD+ Dot नॉच डिस्प्ले के साथ ऑक्टा-कोर मीडियीटेक हेलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसकी स्टोरेज को बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड HiOS 5.0 दिया गया है।  

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और VGA AI रियल कैमरा दिया गया है। वहीं यहां फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 3,000mAh की है। साथ ही कंपनी ने यहां रियर में एंटी ऑयल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

Model

TECNO Spark Go

TECNO Spark 4 Air

Display

6.1" HD+ Dot Notch Display

6.1" HD+ Dot Notch Display

Processor

MTK Helio A22 2.0GHz  Quad-Core

MTK Helio A22 2.0GHz  Quad-Core

RAM/ROM

2GB RAM & 16GB ROM (Expandable up to 256GB)

3GB RAM & 32GB ROM (Expandable up to 256GB)

Software

HiOS 5.0 based on Android 9.0

HiOS 5.0 based on Android 9.0

Selfie Camera

5 MP AI Selfie Camera with Flash

5 MP AI Selfie Camera with Flash

Rear Camera

8MP AI Camera with Dual flash

13MP+VGA AI Camera with Dual flash

SIM Slot

Dual SIM + Memory card

Dual SIM + Memory card

Battery

3000 mAh

3000 mAh

Security Feature

AI face Unlock

AI face Unlock + Anti Oil fingerprint

Colours

Nebula Black & Royal Purple

Nebula Black & Royal Purple

MOP

INR 5,499

INR 6,999

Web Title: Tecno Spark Go and Spark 4 Air entry lever Smartphone Launched in India: Price, specs and features Latest Tech News

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे