अपनी प्राइवेट फाइल को कंप्यूटर में रखना है सेफ तो फोल्डर को इस तरह लगाएं लॉक

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 8, 2019 07:21 IST2019-05-08T07:21:46+5:302019-05-08T07:21:46+5:30

आप अपने डेटा फाइल या डॉक्यूमेंट को लॉक करके रख सकते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको इसी का तरीका बताने जा रहे हैं।

Technology Tips and Tricks: How to lock your private folders in your desktop | अपनी प्राइवेट फाइल को कंप्यूटर में रखना है सेफ तो फोल्डर को इस तरह लगाएं लॉक

How to lock your private folders

आपके कंप्यूटर में कुछ ऐसी फाइलें भी होती हैं जिन्हें आप हर किसी के साथ शेयर करना नहीं चाहते। इनमें आपके पर्सनल फोटोज, वीडियो या कुछ डॉक्यूमेंट्स मौजूद होते हैं जिन्हें आप प्राइवेट रखना चाहते हैं। लेकिन कभी गलती से किसी के पास अगर आपका डेटा चला जाए तो यह आपके लिए परेशानी बन सकता है।

ऐसे में आप अपने डेटा फाइल या डॉक्यूमेंट को लॉक करके रख सकते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको इसी का तरीका बताने जा रहे हैं।

इस फीचर का करना होगा इस्तेमाल:

माइक्रोसॉफ्ट विडोंज ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइल्स और फोल्डर को लॉक करने के लिए इनक्रिप्टिंग फाइल्स का विकल्प दिया गया है। इसकी मदद से आप किसी भी कंप्यूटर में मौजूद फाइल और फोल्डर को लॉक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह फीचर विंडोज 10, विंडोज 8.1, विंडोज 8, विंडोज Vista और विंडोज XP में मौजूद है। इससे आप दूसरे यूजर से अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।

ऐसे करें लॉक:

1. सबसे पहले कंप्यूटर में मौजूद आपके उस फोल्डर या फाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।

2. अब उस फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करें। राइट क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे जिनमें आपको Properties को सेलेक्ट करना होगा।

3. इसके बाद आपके सामने एक नई पॉपअप विंडो ओपन होगी। अब इसमें दी गई General टैब में नीचे की ओर दिए गए Advance बटन पर क्लिक करें।

4. अब फिर एक नई विंडो आपके सामने खुलेगी। यहां आपको Encrypt Contents to Secure Data का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर टिक करके OK बटन पर क्लिक करें।

5. इस प्रक्रिया को पूरा करने के कुछ देर बाद वो फोल्डर या फाइल Encrypt हो जाएगा और आपकी फाइल लॉक हो जाएगी। लॉक होने के बाद आपकी फाइल हरे रंग में दिखेगी जिसे दूसरा कोई ओपन नहीं कर सकेगा।

Web Title: Technology Tips and Tricks: How to lock your private folders in your desktop

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे