TATA Sky ने लॉन्च किए 4 नए बेस्ट ऑफर पैक, सिर्फ 49 रुपये में मिलेंगे इतने चैनल्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 24, 2019 01:25 PM2019-05-24T13:25:00+5:302019-05-24T13:25:00+5:30

TATA Sky ने चार नए पैक लॉन्च किए हैं। इन पैक्स में स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक, स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक, स्टार बंगाली प्रीमियम ए पैक और स्टार बंगाली प्रीमियम बी पैक है।

Tata Sky Introduces 4 New Regional Packs, Prices Start At Rs 49 | TATA Sky ने लॉन्च किए 4 नए बेस्ट ऑफर पैक, सिर्फ 49 रुपये में मिलेंगे इतने चैनल्स

TATA Sky ने लॉन्च किए 4 नए बेस्ट ऑफर पैक, सिर्फ 49 रुपये में मिलेंगे इतने चैनल्स

HighlightsTATA Sky ने नए ब्रॉडकास्टर पैक पेश किए हैं। इन पैक्स की कीमत 49 रुपये से शुरू होती हैइन पैक्स में स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक, स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक, स्टार बंगाली प्रीमियम ए पैक और स्टार बंगाली प्रीमियम बी पैक है

टाटा स्काई ने अपने यूजर्स के लिए पिछले महीने अलग-अलग राज्यों के लिए स्मार्ट पैक जारी किए थे। अब कंपनी ने नए ब्रॉडकास्टर पैक पेश किए हैं। इन पैक्स की कीमत 49 रुपये से शुरू होती है। बता दें कि इसमें किसी टैक्स को शामिल नहीं किया गया है। टैक्स जुड़ने के बाद ये पैक 57.80 रुपये का पड़ेगा।

TATA Sky ने चार नए पैक लॉन्च किए हैं। इन पैक्स में स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक, स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक, स्टार बंगाली प्रीमियम ए पैक और स्टार बंगाली प्रीमियम बी पैक है।

टेलीकॉम टॉक के जानकारी के मुताबिक, इस सभी पैक में सबसे सस्ते पैक का नाम स्टरा बंगाली वैल्यू ए पैक है। इस पैक की कीमत 49 रुपये है। इस पैक में यूजर्स को 14 स्टैंडर्ड डेफिनेशन के चैनल मिलते हैं, जिसमें नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड, जलशा मूवी, स्टार स्पोर्ट 2, स्टार स्पोर्ट 3 और अन्य शामिल हैं।

tata-sky
tata-sky

इसके अलावा स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक भी 49 रुपये में मिल रहा है। इस पैक में भी कंपनी 14 स्टैंडर्ड डेफिनेशन के चैनल दे रही है। हालांकि इन दोनों पैक में खास अंतर ये है कि इस पैक में स्टार स्पोर्ट 1 बंगला की जगह स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल मिल रहा है। 

वहीं स्टार प्रीमियम ए प्लान की कीमत 79 रुपये ( 93.2 रुपए टैक्स के साथ) है। इस पैक में 17 चैनल मिल रहे हैं, जिसमें फॉक्स लाइफ, नैट जियो वाइल्ड, नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड सलेक्ट, स्टार स्पोर्ट 1, स्टार स्पोर्ट 2, स्टार स्पोर्ट 3, स्टार स्पोर्ट बंगला और अन्य चैनल शामिल हैं। 

स्टार बंगाली प्रीमियम बी प्लान की कीमत 100.30 रुपये प्रति माह है और इसमें 21 चैनल मिल रहे हैं। इसमें भी स्टार स्पोर्ट 1 बंगला चैनल को स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी से रिप्लेस किया गया है। इसके अलावा इस पैक में मूवी ओके, स्टार उत्सव मूवी, स्टार भारत और स्टार उत्सव चैनल मिल रहे हैं। इन सभी पैक को टाटा स्टाई की आधिकारिक वेबसाइट से सीधे खरीदा जा सकता है।

Web Title: Tata Sky Introduces 4 New Regional Packs, Prices Start At Rs 49

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे