लॉकडाउन के बीच सस्ते हुए ये 'महंगे' स्मार्टफोन्स, यहां मिलेगी पूरी लिस्ट

By रजनीश | Published: May 15, 2020 12:44 PM2020-05-15T12:44:39+5:302020-05-15T12:44:39+5:30

लॉकडाउन में भी कुछ इलाकों में मिली छूट के बाद कंपनियों ने ऑनलाइन स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। ग्राहकों आकर्षित करने के लिए और बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियां स्मार्टफोन पर छूट भी दे रही हैं...

Smartphones that got cheaper amid lockdown Here’s the list | लॉकडाउन के बीच सस्ते हुए ये 'महंगे' स्मार्टफोन्स, यहां मिलेगी पूरी लिस्ट

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsसैमसंग ने गैलेक्सी एम21 की कीमत घटाकर अब 12,699 रुपये कर दिया है। पहले इसकी कीमत 13,199 रुपये थी।स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू ने लेटेस्ट स्मार्टफोन आईकू 3 की कीमत कम कर दिया है। कंपनी ने आईकू 3 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती करते हुए 34,990 रुपये कर दिया है। 

कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसे फिलहाल 17 मई तक के लिए है। हालांकि इलाकों को जोन के हिसाब से बांट कर ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ ढ़ील दी गई है जिसमें स्मार्टफोन की दुकानों को भी खोलना शामिल है और ऑनलाइन डिलीवरी की भी छूट है। इस छूट के जरिए लोग स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकते हैं। 

इस बीच वीवो और सैमसंग जैसी कई कंपनियों ने अपने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। तो आज हम आपको इन कंपनियों के चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनको कम कीमत में खरीदा जा सकता है...

वन प्लस-OnePlus 7T Pro
वनप्लस ने इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती की है। अब इस स्मार्टफोन को 47,999 रुपये में ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से साइट से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.67 इंच का फुल एमोलेड डिस्प्ले दिया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट के साथ आता है।

आईकू 3- iQOO 3
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू ने लेटेस्ट स्मार्टफोन आईकू 3 की कीमत कम कर दिया है। कंपनी ने आईकू 3 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती करते हुए 34,990 रुपये कर दिया है। 

इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में भी 4,000 कटौती हुई है। इस वेरिएंट को 41,990 की बजाय अब 37,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

इस स्मार्टफोन का एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है जिसकी कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इस 5जी वेरिएंट को 46,990 रुपये की बजाय 44,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी- Samsung Galaxy M21
सैमसंग ने गैलेक्सी एम21 की कीमत घटाकर अब 12,699 रुपये कर दिया है। पहले इसकी कीमत 13,199 रुपये थी। इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। 

वीवो एस1- Vivo S1
वीवो ने हाल ही में स्मार्टफोन S1 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 17,990 रुपये की बजाय 16,990 रुपये बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। वीवो एस1 स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,990 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 19,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Web Title: Smartphones that got cheaper amid lockdown Here’s the list

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे