क्या आपका स्मार्टफोन हो जाता है जल्द गर्म? जान लीजिए ये 5 ट्रिक्स, खत्म हो सकती है समस्या

By विनीत कुमार | Published: October 21, 2021 09:28 AM2021-10-21T09:28:44+5:302021-10-21T09:33:46+5:30

स्मार्टफोन के जल्द गर्म हो जाने की समस्या अक्सर देखी जाती है। कई बार ये खतरनाक भी साबित हो सकता है। हालांकि कुछ तरीकों से इस समस्या से बचा जा सकता है।

Smartphone overheating how to avoid it know these 5 easy tricks | क्या आपका स्मार्टफोन हो जाता है जल्द गर्म? जान लीजिए ये 5 ट्रिक्स, खत्म हो सकती है समस्या

स्मार्टफोन के जल्द गर्म हो जाने की समस्या से कैसे बचें (फाइल फोटो)

Highlightsस्मार्टफोन के जल्द गर्म हो जाने की समस्या अक्सर सामने आती रहती है, कई बार ये खतरनाक भी साबित हो सकता है।फोन के ज्यादा गर्म हो जाने से बैटरी फटने जैसी घटना भी हो सकती है।ओरिजिनल चार्जर और USB के इस्तेमाल सहित कुछ और तरीकों से इस समस्या से बचा जा सकता है।

नई दिल्ली: मोबाइल फोन आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। केवल बातचीत और चैटिंग ही नहीं पैसों के लेनदेन से लेकर ईमेल, खबरें, फिल्में, क्रिकेट देखने और पढ़ने तक के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल हो रहा है। 

शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब आप अपने फोन को हाथ नहीं लगाए। दूसरे शब्दों में कहें तो आज के डिजिटल दौर में हर दूसरे काम के लिए फोन का सहारा लेना पड़ता है।

इस कदर इस्तेमाल की वजह से कई बार स्मार्टफोन के गर्म हो जाने की समस्या भी आ जाती है। ये आपको सामान्य लग सकता है लेकिन कई बार ये खतरनाक भी साबित हो सकता है। बैटरी फटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

कई लोग और कंपनियां भी फोन गर्म हो जाने पर उसे कुछ देर के लिए स्विच ऑफ करने की सलाह देती हैं। वैसे कुछ और भी तरीके हैं जिसकी मदद से आप फोन को गर्म होने से बचा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रिक्स के बारे में बताते हैं।

स्मार्टफोन जल्द गर्म हो जाता है, क्या करें?

-  स्मार्टफोन जल्द गर्म नहीं हो इसके लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर और USB का ही इस्तेमाल करें। कई बार डुप्लीकेट या सस्ते चार्जर का इस्तेमाल महंगा पड़ सकता है। इससे बचें।

- स्मार्टफोन के गर्म होने की समस्या रहती है तो कभी भी इसे फुल चार्ज न करें। फोन को 90 फीसदी के आसपास तक चार्ज कर सकते हैं। ये भी ख्याल रखें कि फोन की बैटरी 20 प्रतिशत से कम नहीं हो।

- फोन को कभी भी गर्म स्थान पर नहीं रखें। उदाहरण के लिए अपने फोन को सुरज की रोशनी, कार के डैशबोर्ड या बिस्तर आदि के नीचे रखने से बचें।

- जीपीएस और ब्लूटूथ आदि जब जरूरत हो तभी ऑन करें। काम हो जाने के बाद इसे बंद कर दें। बैकग्राउंड में चल रहे ऐप पर भी ध्यान दें। जिनका इस्तेमाल नहीं हो, उसे बंद रख सकते हैं।

- कई बार फोन लगातार इस्तेमाल से भी गर्म होता है। जैसे आप गेम वगैरह खेल रहे हैं। ज्यादा गर्म होने पर तत्काल इसे रोक दें। साथ ही ब्राइटनेस भी कम रखें। ब्राइटनेस कम रखने से बैटरी लंबे समय तक चलेगी और फोन गर्म होने की समस्या भी कम होगी। 

 

Web Title: Smartphone overheating how to avoid it know these 5 easy tricks

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे