Xiaomi के ‘एमआई क्रेडिट’ के जवाब में रियलमी का ‘रियलमी पैसा’

By भाषा | Published: December 17, 2019 07:15 PM2019-12-17T19:15:12+5:302019-12-17T19:15:12+5:30

चीन की कंपनी शाओमी ने इससे पहले इसी महीने अपने ऋण मंच एमआई क्रेडिट की शुरुआत की थी। इस सेवा के तहत लोग एक लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं।

Smartphone makers Realme and Xiaomi will compete in the financial services market too | Xiaomi के ‘एमआई क्रेडिट’ के जवाब में रियलमी का ‘रियलमी पैसा’

Xiaomi के ‘एमआई क्रेडिट’ के जवाब में रियलमी का ‘रियलमी पैसा’

Highlightsस्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपना वित्तीय सेवा मंच ‘रियलमी पैसा’ शुरू किया। महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली वनप्लस ने भी वनप्लस मोबाइल भुगतान प्रणाली की घोषणा की

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने मंगलवार को अपना वित्तीय सेवा मंच ‘रियलमी पैसा’ शुरू किया। यह मंच उपभोक्ताओं ऋण, म्यूचुअल फंड और क्रेडिट स्कोर जैसी सेवाएं उपलब्ध कराएगा। कुछ दिन पहले ही रियलमी की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी शाओमी ने भारत में अपनी वित्तीय सेवा ‘एमआई क्रेडिट’ की शुरुआत की थी।

रियलमी पैसा के लीड वरुण श्रीधर ने कहा, ‘‘रियलमी एक चुनौती देने वाला ब्रांड है। 18 माह की छोटी सी अवधि में हमने अच्छी वृद्धि दर्ज की है। हमें भरोसा है कि हमारी वित्तीय सेवा पेशकश अच्छा प्रदर्शन करेगी। हमारी मंशा यह देखने की है कि लोगों को वित्तीय समाधान तक पहुंच के लिए प्रवेश की अड़चनों को कैस दूर किया जाए।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले तीन साल में कंपनी ढाई से तीन करोड़ लोगों तक पहुंच जाएगी। रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा कि हम ऋण, भुगतान, बचत और संरक्षण तक पूर्ण वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि ढाई से तीन साल में हमारा यह कारोबार लाभ की स्थिति में पहुंच जाएगा।

चीन की कंपनी शाओमी ने इससे पहले इसी महीने अपने ऋण मंच एमआई क्रेडिट की शुरुआत की थी। इस सेवा के तहत लोग एक लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं। कंपनी का इरादा और वित्तीय उत्पाद भी पेश करने का है। महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली वनप्लस ने भी वनप्लस मोबाइल भुगतान प्रणाली की घोषणा की है। इसे 2020 में पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने इसका अधिक ब्योरा नहीं दिया है।

Web Title: Smartphone makers Realme and Xiaomi will compete in the financial services market too

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Xiaomiशाओमी