नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिवसेना ने दर्ज कराई शिकायत, हिंदुओं और भारत को विश्वभर में बदनाम करने का लगाया आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2019 08:27 PM2019-09-04T20:27:02+5:302019-09-04T20:27:02+5:30

शिवसेना ने अपनी शिकायत में कहा कि अमेरिकी कंपनी नेटफ्लिक्स हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। रमेश सोलंकी ने 'सेक्रेड गेम्स', 'लैला' और 'घोल' का उदाहरण देते हुए कहा कि इन सीरियल्स में हिंदुओं और भारत का गलत तरीके से चित्रण किया गया है।

Shiv Sena Activist Accuses Netflix of Defaming Hindus Globally Files Police Complaint | नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिवसेना ने दर्ज कराई शिकायत, हिंदुओं और भारत को विश्वभर में बदनाम करने का लगाया आरोप

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsशिवसेना ने अपनी शिकायत में कहा कि अमेरिकी कंपनी नेटफ्लिक्स हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। रमेश सोलंकी ने 'सेक्रेड गेम्स', 'लैला' और 'घोल' का उदाहरण देते हुए कहा कि इन सीरियल्स में हिंदुओं और भारत का गलत तरीके से चित्रण किया गया है।

शिवसेना आईटी सेल के सदस्य ने अमेरिकी कंपनी नेटफ्लिक्स पर भारत और हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है। शिवसेना आईटी सेल के सदस्य रमेश सोलंकी ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है और कार्रवाई की मांग की है। शिवसेना ने 'सेक्रेड गेम्स' 'लैला' और 'घोल सहित स्टैंडअप कमेडियन हसन मिन्हाज के शो का हवाला देते हुए नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में हिंदुओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है।

शिवसेना ने अपनी शिकायत में कहा कि अमेरिकी कंपनी नेटफ्लिक्स हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। रमेश सोलंकी ने 'सेक्रेड गेम्स', 'लैला' और 'घोल' का उदाहरण देते हुए कहा कि इन सीरियल्स में हिंदुओं और भारत का गलत तरीके से चित्रण किया गया है। इसके अलावा शिकायत में स्टैंडअप कॉमेडियन हसन मिन्हाज के शो का हवाला देते हुए नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में हिन्दुओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है।

सोलंकी ने अपनी शिकायत में कहा, 'नेटफ्लिक्स इंडिया पर दिखाई जाने वाली लगभग सारी सीरीज़ वैश्विक स्तर पर भारत को बदनाम करने की मंशा दर्शाती हैं। यह प्लेटफॉर्म गहरी जमी हिन्दूफोबिया (हिन्दुओं को लेकर भय) के चलते देश की खराब छवि दिखा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि ऊपर बताई गई इन सारी सीरीज़ पर नजर डालें और नेटफ्लिक्स टीम को समन भेजने से लेकर उनका लाइसेंस रद्द करने तक जो भी जरूरी कदम लगे, वह उठाएं।'

Web Title: Shiv Sena Activist Accuses Netflix of Defaming Hindus Globally Files Police Complaint

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे