दुनिया का पहला ड्यूल डिस्प्ले नॉच वाला Sharp Aquos R2 Compact स्मार्टफोन लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 16, 2018 12:12 PM2018-11-16T12:12:06+5:302018-11-16T12:12:06+5:30

जापानी कंपनी शार्प ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें ड्यूल नॉच मौजूद है। इस स्मार्टफोन का नाम Aquos R2 है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें दो नॉच दी गई है।

Sharp Aquos R2 Compact Launched With Dual Notch Display | दुनिया का पहला ड्यूल डिस्प्ले नॉच वाला Sharp Aquos R2 Compact स्मार्टफोन लॉन्च

Sharp Aquos R2 Compact Launched

Highlightsस्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है Sharp Aquos R2 Compactयह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें दो नॉच दी गई हैकंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है

नई दिल्ली, 16 नवंबर: जापानी कंपनी शार्प ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें दो डिस्प्ले नॉच दिए गए हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Sharp Aquos R2 Compact नाम से पेश किया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें दो नॉच मौजूद है। स्मार्टफोन में टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा सेंसर है, वहीं इसके बॉटम में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए भी नॉच है।

Sharp Aquos R2 Compact कीमत

स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।

Sharp Aquos R2 Compact
Sharp Aquos R2 Compact

Sharp Aquos R2 Compact स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो शार्प एक्वॉस आर2 कॉम्पेक्ट में 5.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम के साथ एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है। फोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5 डी टेंपर्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Sharp Aquos R2 Compact में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो रियर पैनल पर दिया गया सेंसर 22.6 मेगापिक्सल का है। यह हाई स्पीड ऑटोफोकस, एफ/1.9 अपर्चर, ओआईएस और इलेक्ट्रॉनिक हैंड शेक करेक्शन से लैस है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.2 अपर्चर वाला सेंसर है। स्मार्टफोन की बैटरी 2,500 एमएएच की है।

Sharp Aquos R2 Compact
Sharp Aquos R2 Compact

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। Sharp Aquos R2 Compact का डाइमेंशन 131x64x9.3 मिलीमीटर है और वज़न 135 ग्राम। स्मार्टफोन फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

Web Title: Sharp Aquos R2 Compact Launched With Dual Notch Display

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे