सारेगामा ने भारत में लॉन्च किया Carvaan 2.0 और Carvaan 2.0 Gold, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 19, 2019 01:26 PM2019-06-19T13:26:27+5:302019-06-19T13:26:27+5:30

नए Carvaan 2.0 स्पीकर को दो कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें क्लासिक ब्लैक और ऐमाराल्ड ग्रीन कलर है। बता दें कि कारवां 2.0 में 5000 से ज्यादा गानें के पहले से अपलोड होंगे।

Saregama Carvaan 2.0, Carvaan 2.0 Gold launched in India with WiFi feature: Know Price in Hindi, latest technology news today | सारेगामा ने भारत में लॉन्च किया Carvaan 2.0 और Carvaan 2.0 Gold, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Saregama Carvaan 2.0, Carvaan 2.0 Gold launched

डिजिटल ऑडियो प्लेयर कारवां बनाने वाली कंपनी सारेगामा ने भारत में Saregama Carvaan 2.0 स्पीकर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ के साथ वाई-फाई कनेक्टिविटी फीचर को शामिल किया है। वहीं, स्पीकर में पहले की तरह ही स्पीकर में गाने प्रीलोड होंगे। भारत में सारेगामा कारवां 2.0 की कीमत 7,990 रुपये रखी गई है।

नए Carvaan 2.0 स्पीकर को दो कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें क्लासिक ब्लैक और ऐमाराल्ड ग्रीन कलर है। बता दें कि कारवां 2.0 में 5000 से ज्यादा गानें के पहले से अपलोड होंगे। इसमें इंडियन क्लासिक म्यूजिक और भक्ति गानों के साथ पुराने गाने लोड होंगे। बता दें कि कंपनी ने भारत में ये स्पीकर अपने उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया है जो 35 साल से ज्यादा उम्र के हैं। इन्हें क्लासिक बॉलिवुड और रिजनल ऑडियो ट्रेक होंगे।

यह भी पढ़ें: सारेगामा कारवांः जिसमें सिर्फ सदाबहार गाने नहीं, पुरानी यादों का पिटारा है

Saregama Carvaan 2.0  में ये हैं खूबियां

नए Saregama Carvaan 2.0 स्पीकर Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आएगा, जिसकी मदद से यूजर्स 150 से ज्यादा ऑडियो स्टेशन एक्सेस कर पाएंगे। इनमें पॉडकास्ट और सारेगामा के बनाए ऑडिओ भी यूजर्स एक्सेस कर पाएंगे। इन स्टेशन के जरिए सारेगामा कारवां यूजर्स म्यूजिक, टॉक शो, भक्ति संगीत, बच्चों के कंटेंट और दूसरे कंटेट एक्सेस कर पाएंगे। ये स्टेशन रेगूलर अपडेट होगा।

सारेगामा का दावा है कि हर स्टेशन में 6 से 60 मिनट के गैप पर नया कंटेट अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही Saregama आने वाले कुछ महीनों में इन स्टेशनों की संख्या बढ़ा कर 1000 तक करने पर विचार कर रही है। कंपनी का दावा है कि Carvaan 2.0 सिंगल चार्च पर 5-6 घंटे का प्लेबैक देती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth, USB, Aux In, और FM/AM रेडियो का सपोर्ट दिया गया है। Wi-Fi ऑडियो स्टेशन्स को सारेगामा खुद मेनटेन करेगा और शुरुआत में यूजर्स इन्हें फ्री में यूज कर पाएंगे।

इसके साथ Carvaan 2.0 का गोल्ड वेरिएंट भी लॉन्च किया है। Carvaan 2.0 Gold की कीमत 15,999 रुपये होगी। Carvaan 2.0 और Carvaan 2.0 Gold को आज से कंपनी की वेबसाइट saregama.com से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इन्हें दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने हाल में ही अफोल्डेबल Saregama Carvaan Go को 3,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।

Web Title: Saregama Carvaan 2.0, Carvaan 2.0 Gold launched in India with WiFi feature: Know Price in Hindi, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे