Samsung ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन से उठाया पर्दा, एक साथ इस्तेमाल हो सकेंगे तीन ऐप्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 8, 2018 11:19 AM2018-11-08T11:19:34+5:302018-11-08T11:19:34+5:30

Samsung's foldable smartphone revealed to developers, Price, Spesification Still a mystery | Samsung ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन से उठाया पर्दा, एक साथ इस्तेमाल हो सकेंगे तीन ऐप्स

Samsung's foldable smartphone

Highlightsडिवाइस में 7.3 इंच का मेन डिस्प्ले हो जाएगा 4.6 इंच कानया फोल्डेबल स्मार्टफोन एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगाकंपनी ने किया दावा टैबलेट वाले स्मार्टफोन में यूजर्स एक साथ तीन ऐप्स कर सकेंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली, 8 नवंबर: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने आखिरकार अपने बहुप्रतिक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। आखिरकार फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ने बाजार में कदम रख दिया है। Samsung ने न्यूयॉर्क में आयोजित अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस में  (SDC 2018) में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। साउथ कोरियन दिग्गज ने फिलहाल इस डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया है। साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत का भी पता नहीं चल पाया है। लेकिन सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के इस लेटेस्ट डिवाइस में 7.3 इंच का मेन डिस्प्ले दिया है, जिसे मोड़ कर 4.6 इंच का किया जा सकता है।


ट्विटर पर पोस्ट किए एक ट्वीट के मुताबिक Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन की खासियत है कि इसका मेन डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1536 x2152 है जो कि 7.3 इंच के डिस्प्ले के साथ होता है। वहीं, इसे फोल्ड करने पर 4.6 इंच के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 840X1960 है।

Samsung
Samsung

अभी कुछ घंटे पहले ही गूगल ने घोषणा की है कि नया फोल्डेबल स्मार्टफोन एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में सैमसंग ने सिंगल यूआई (यूजर इंटरफेस) का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मुताबिक, इस UI की मदद से यूजर्स फोन में मल्टीटास्किंग आसानी से कर सकेंगे। टैबलेट वाले स्मार्टफोन में यूजर्स एक साथ तीन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने इस बात का दावा किया है।

Samsung
Samsung

इस डेवलपर कॉन्फ्रेंस में सैमसंग ने सिर्फ अपने फोल्डेबल फोन की घोषणा ही की है और इसे अगले साल तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अगले साल गैलेक्सी-सीरीज की 10वीं सालगिरह के मौके पर Galaxy S10 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस फोन की लॉन्चिंग के बाद ही फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया जाएगा।

Web Title: Samsung's foldable smartphone revealed to developers, Price, Spesification Still a mystery

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे