Samsung Galaxy Note 9 से उर्ठा पर्दा, 8 GB रैम और 512 GB स्टोरेज से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 9, 2018 10:21 PM2018-08-09T22:21:11+5:302018-08-09T22:21:11+5:30

कंपनी ने नए गैलेक्सी नोट 9 को पहले के मुकाबले बेहतर एस पेन स्टायलस के साथ पेश किया है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि फोन को सबसे ज्यादा इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा ठीक वैसा ही हुआ है।

Samsung Galaxy Note 9 Launched With 8 GB Ram, 512 GB Storage And Dual Cameras | Samsung Galaxy Note 9 से उर्ठा पर्दा, 8 GB रैम और 512 GB स्टोरेज से लैस

Samsung Galaxy Note 9 से उर्ठा पर्दा, 8 GB रैम और 512 GB स्टोरेज से लैस

Highlightsफोन के टॉप-ऐंड मॉडल में 512 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी हैसैमसंग गैलेक्सी नोट 9 फैबलेट में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैसैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं

नई दिल्ली, 9 अगस्त: इंतजार को खत्म करते हुए साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए इवेंट में Samsung Galaxy Note 9 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 को पेश कर दिया है। सैमसंग ने Galaxy Note 9 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिलीज तारीख की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को 24 अगस्त से उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि नया सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy Note 8 का अपडेट वर्जन है।

कंपनी ने नए गैलेक्सी नोट 9 को पहले के मुकाबले बेहतर एस पेन स्टायलस के साथ पेश किया है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि फोन को सबसे ज्यादा इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा ठीक वैसा ही हुआ है। कंपनी ने फोन के टॉप-ऐंड मॉडल में 512 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है। इसके साथ ही 512 जीबी तक स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यानी यूजर के पास कुल 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन होगा। अमेरिका में फोन को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जबकि भारत में फोन सैमसंग के एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर के साथ आएगा।

Samsung Galaxy Note 9 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को चार कलर वेरिएंट ब्लैक, कॉपर, पर्पल और ब्लू में पेश किया है। फोन के कीमत की अगर बात करें तो गैलेक्सी नोट 9 के 128GB वेरिएंट की कीमत 999.99 डॉलर (करीब 68,700 रुपये) और 512GB वेरिएंट (करीब 85,900 रुपये) की कीमत 1249.99 डॉलर रखी गई है। फोन के लिए अमेरिका में प्री-ऑर्डर्स 10 अगस्त, शुक्रवार से शुरू होंगे। वहीं हैंडसेट को 24 जुलाई को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स

नए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 फैबलेट में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड (1440x2960 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में 2.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है। इस फैबलेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा। दोनों वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। गैलेक्सी नोट 9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Samsung Galaxy Note 9 के स्पेसिफिकेशन एक नजर में

डिस्प्ले6.40 इंच
प्रोसेसर1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन1440x2960 पिक्सल
रैम6 जीबी
ओएसएंड्रॉयड 8.1
स्टोरेज128 जीबी
रियर कैमरा12+12 मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता4000 एमएएच

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो ऑटोफोकस और ड्यूल पिक्सल OIS से लैस हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy Note 9 ready to surprise with S-pen stylus and massive storage: Price, Specifications | Samsung Galaxy Note 9 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ आने वाला S-Pen पहले से बेहतर हुआ है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। सैमसंग का कहना है कि नया S पेन 40 सेकंड्स में चार्ज हो जाता है। गैलेक्सी नोट 8 में इनबिल्ट डेक्स सपोर्ट है। नया नोट 9 आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि फोन पानी में भीगने पर सुरक्षित रहेगा।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Samsung Galaxy Note 9 Launched With 8 GB Ram, 512 GB Storage And Dual Cameras

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे