आज लॉन्च हो रहा सैमसंग M10 और M20, जानें इस सिरीज के फोन की कीमत और खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2019 03:27 PM2019-01-28T15:27:37+5:302019-01-28T16:34:17+5:30

एम सिरीज के जरिए सैमसंग फास्ट चार्जिंग और ज्यादा बैटरी बैकअप देकर बजट रेंज के फोन में दोबारा अपनी धमक बनाने का प्रयास करेगा...

Samsung Galaxy M10, M20 to launch in India, know the price and specification | आज लॉन्च हो रहा सैमसंग M10 और M20, जानें इस सिरीज के फोन की कीमत और खासियत

आज लॉन्च हो रहा सैमसंग M10 और M20, जानें इस सिरीज के फोन की कीमत और खासियत

सैमसंग सोमवार को शाम 6 बजे अपने गैलेक्सी एम सिरीज के स्मार्टफोन एम 10 और एम 20 फोन को लॉन्च कर सकता है। जिस तरह से इसे एम सिरीज के साथ पेश किया जा रहा है तो एम से तो यही लगता है कि सैमसंग इस सिरीज के जरिए मिड सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी में है। जहां गैलेक्सी एम 10 के 9हजार रुपए की कीमत में आने की संभावना है वही एम 20 की कीमत 12हजार रुपए हो सकती है। 

इस सिरीज के जरिए सैमसंग श्याओमी के चहेतों के बीच अपनी जगह बनाने का प्रयास करेगा। क्योंकि श्याओमी ने सैमसंग के मिड रेंज बाजार को लगभग खत्म सा कर दिया है। श्याओमी के अलावा इस बजट रेंज में आसुस, रियल मी जैसे और भी कई खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। नए एम सिरीज के फोन 5 फरवरी से ऑनलाइन स्टोर अमेजन पर मिलना शुरू हो जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये फोन सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे। अब आपको बताते हैं क्या हो सकता है एम 10 का फीचर-

एम 10 2जीबी रैम-16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम-32 जीबी स्टोरेज वैरियंट के साथ आ सकता है। फोन में 6 इंच की इनफिनिटी वी नॉच डिस्प्ले होगी। इसमें सैमसंग का ही ऑक्सीनोस प्रोसेसर यूज किया गया है। पॉवर के लिए 3500एमएच बैटरी दी जा सकती है।

एम 20
यह मॉडल 3जीब-32जीबी और 4जीबी-64जीबी वैरियंट के साथ आएगा। इसमें 6.3इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। बाकी एम 10 की तरह ही इसमें भी इनफिनिटी वी नॉच वाली डिस्प्ले होगी।

फास्ट प्रोसेसिंग के लिए इसमें सैमसंग का ही हाल में लांच किया गया 7904 प्रोसेसर यूज किया जा सकता है। 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल ड्युअल रियर कैमरे के साथ यह फोन 5000एमएच बैटरी के साथ आएगा। एक ऑनलाइन टीजर के हिसाब से इस फोन में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है।

दोनों ही फोन में एंड्राएड ओरियो 8.1 दिया जाएगा। सैमसंग ने हाल ही अपना यूआई भी अपग्रेड किया है, तो नए एम सिरीज में ग्राहक को नए यूआई का भी एक्सपीरियंस मिल सकता है।  

Web Title: Samsung Galaxy M10, M20 to launch in India, know the price and specification

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे