Samsung Galaxy J4 Core हुआ ऑनलाइन लिस्ट, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से उठा पर्दा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 9, 2018 03:49 PM2018-11-09T15:49:01+5:302018-11-09T15:49:01+5:30

Samsung Galaxy J4 Core को ब्राजील की लिस्टिंग में फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक, Samsung Galaxy J4 Core को नीले रंग, 1 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy J4 Core Android Go Smartphone Listed Online with 6 inch display | Samsung Galaxy J4 Core हुआ ऑनलाइन लिस्ट, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से उठा पर्दा

Samsung Galaxy J4 Core Android Go Smartphone Listed Online

Highlights6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है Galaxy J4 Core मेंSamsung Galaxy J4 Core में है 1 जीबी रैमGalaxy J4 Core को कंपनी के ब्राजील की साइट पर देखा गया

नई दिल्ली, 9 नवंबर: साउथ कोरियन दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी जे4 सीरीज को विस्तार करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग के नए स्मार्टफोन Galaxy J4 Core को कंपनी के ब्राजील की साइट पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन को एक स्टोर द्वारा लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक, Samsung Galaxy J4 Core को नीले रंग, 1 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy J4 Core
Samsung Galaxy J4 Core

Colombo.com स्टोर पर लिस्ट किए गए Samsung Galaxy J4 Core को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6 इंच एचडी+ (720x1480 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 274 पीपीआई है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर सीपीयू और 1 जीबी रैम होगी। गैलेक्सी जे4 को में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा होगा। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया जाएगा। कैमरा पैनोरमिक, प्रो, डायनामिक फोकस, ऑटो, सुपर स्लो-मो, इमोजी एआर और टाइमलैप्स जैसे मोड्स के साथ आता है।

Samsung Galaxy J4 Core
Samsung Galaxy J4 Core

कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे4 कोर में 4जी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, जीपीआरएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 3300mAh बैटरी दी गई है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, जियोमैग्नेटिक, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर है। स्मार्टफोन का वजन 170 ग्राम और डाइमेंशन 160.6x76.1x7.9 मिलीमीटर है।

Web Title: Samsung Galaxy J4 Core Android Go Smartphone Listed Online with 6 inch display

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे