सैमसंग Galaxy A8 (2018) और Galaxy A8+ (2018) हुए लॉन्च, ड्यूल फ्रंट कैमरों से लैस

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 20, 2017 01:51 PM2017-12-20T13:51:04+5:302017-12-20T14:04:43+5:30

सैमसंग ने इन दोनों डिवाइस में दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं।

Samsung Galaxy A8 2018 and Galaxy A8 plus 2018 With Dual Selfie Cameras Launched | सैमसंग Galaxy A8 (2018) और Galaxy A8+ (2018) हुए लॉन्च, ड्यूल फ्रंट कैमरों से लैस

गैलेक्सी ए8 और सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने A सीरिज में विस्तार करते हुए बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8+ (2018) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत है कि इसे ड्यूल फ्रंट कैमरे के साथ पेश किया गया है जो लाइव फोकस फीचर के साथ आते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को स्टाइलिश और प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च किया है। फोन की बिक्री जनवरी 2018 से शुरू होगी। दोनों फोन को चार कलर वेरिएंट ब्लैक, ऑर्किड ग्रे, गोल्ड और ब्लू में पेश किया गया है। आपको बता दें कि यह दोनों फोन कंपनी के गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) के अपग्रेडेड वेरिएंट हैं।

डिवाइस की कीमत

सैमसंग ने अभी गैलेक्सी ए8 (2018) सीरीज़ के डिवाइस की कीमत की जानकारी नहीं दी है। बहरहाल, जीएसएमअरीना ने रिपोर्ट दी है कि गैलेक्सी ए8 (2018) की बिक्री यूरोप में 499 यूरो (करीब 37,750 रुपये) जबकि गैलेक्सी ए8+ को 599 यूरो (करीब 45,300 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी A8 और A8+ के फीचर

गैलेक्सी A8 (2018) की अगर बात करें तो इसमें 5.6 इंच फुलएचडी+ (2220x1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी A8+ (2018) में एक 6 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। दोनों फोन के डिस्प्ले को सुरक्षिक रखने के लिए डिस्प्ले पैनल के ऊपर एक कर्व्ड ग्लास है जो गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ में देखने को मिला था। दोनों स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर चिप है। गैलेक्सी A8 (2018) में 4 जीबी रैम मौजूद है जबकि गैलेक्सी A8+ (2018) 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ उपलब्ध हैं।


 
कैमरा में क्या है खास

सैमसंग ने इन दोनों डिवाइस में दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। इन हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस और अपर्चर एफ/1. के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। दोनों सेंसर के साथ यूजर को विकल्प मिलता है कि वो सेल्फी लेने के दौरान बोकेह इफेक्ट क्रिएट कर बैकग्राउंड को धुंधला कर दें या फिर फोकस किए गए फोरग्राउंड के साथ एक स्पष्ट बैकग्राउंड वाली तस्वीर लें। इसके अलावा, फोन में पहले से एक लाइव फोकस फीचर दिया गया है जिससे यूजर सेल्फ पोर्ट्रेट मोड लेने के बाद भी बोकेह इफेक्ट एडजस्ट कर सकते हैं। ड्यूल कैमरा सेटअप के अलावा, स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.7 लेंस के साथ एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। रियर कैमरा सेंसर वीडियो डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है और इसममें एक हाइपरलैप्स और फूड मोड जैसे फीचर हैं।

रैम और स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8+ (2018) में 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा, गैलेक्सी A8 (2018) में एक 3000 एमएएच बैटरी है जबकि गैलेक्सी A8+ (2018) में एक 3500 एमएएच बैटरी दी गई है।

Web Title: Samsung Galaxy A8 2018 and Galaxy A8 plus 2018 With Dual Selfie Cameras Launched

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे