Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 की भारत में बिक्री हुई शुरू, जानें क्या मिल रहे हैं ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 2, 2019 12:24 IST2019-03-02T12:23:09+5:302019-03-02T12:24:35+5:30

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 को सैमसंग ने पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में लॉन्च किया था। सैमसंग ने गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। हालांकि दोनों ही फोन को अभी ऑफलाइन मार्केट में ही उपलब्ध कराया गया है। वहीं गैलेक्सी ए10 स्मार्टफोन 20 मार्च से उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 to go for First Sale in India at 12pm, Price, Specifications  | Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 की भारत में बिक्री हुई शुरू, जानें क्या मिल रहे हैं ऑफर्स

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 to go for First Sale

Highlightsसैमसंग ने गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू कर दी हैगैलेक्सी ए10 स्मार्टफोन 20 मार्च से उपलब्ध होगाफोन के फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में हाल ही में अपने A सीरीज में विस्तार करते हुए तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 और Galaxy A10 को लॉन्च किया था। इन तीनों फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ एमएएट की बैटरी दी गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को सैमसंग ने पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में लॉन्च किया था। सैमसंग ने गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। हालांकि दोनों ही फोन को अभी ऑफलाइन मार्केट में ही उपलब्ध कराया गया है। वहीं गैलेक्सी ए10 स्मार्टफोन 20 मार्च से उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 की कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए50 की कीमत की अगर बात करें तो इसके 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट वेरिएंट को 22,990 रुपये में बेचा जाएगा। ये फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आता है।

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30
Samsung Galaxy A50, Galaxy A30

वहीं गैलेक्सी ए30 स्मार्टफोन 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। ये फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में आता है। सैमसंग गैलेक्सी ए10 स्मार्टफोन 8,490 रुपये में मिल रहा है। फोन के फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A50 के फीचर

सैमसंग गैलेक्सी ए50 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई पर काम करता है। फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इसमें एक सुपर एमोलेड पैनल दिया है। ये फोन ऑक्टाकोर Exynos 9610 प्रोसेसर पर काम करता है।

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30
Samsung Galaxy A50, Galaxy A30

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 25 मेगापिक्सल, एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। ये फोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो 15 वॉट की चार्जिंग और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है।

Samsung Galaxy A30 के फीचर

सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें एक 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो टाइप सी चार्जिंग के साथ आता है।

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30
Samsung Galaxy A50, Galaxy A30

इस फोन में सैमसंग ने Exynos 7904 प्रोसेसर दिया है। फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। फोन सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Web Title: Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 to go for First Sale in India at 12pm, Price, Specifications 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे