Samsung Galaxy A10s भारत में लॉन्च, 10 हजार से कम कीमत के इस फोन की आज सेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 28, 2019 10:42 AM2019-08-28T10:42:05+5:302019-08-28T10:42:05+5:30

Samsung ने भारत में अपना लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन Samsung Galaxy A10s को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी बिक्री आज से शुरू हो चुकी है। फोन को सभी बड़े रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ड्यूल कैमरे के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है।

Samsung Galaxy A10s Launched, Know Price and Specification sale today in India Latest Tech News in hindi | Samsung Galaxy A10s भारत में लॉन्च, 10 हजार से कम कीमत के इस फोन की आज सेल

Samsung Galaxy A10s Launched

HighlightsSamsung Galaxy A10s की बिक्री आज से शुरू हो चुकी हैसैमसंग गैलेक्सी ए10एस की कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती हैइसमें 6.2 इंच का HD+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने A सीरीज में विस्तार करते हुए भारत में नया लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को Samsung Galaxy A10s के नाम से लॉन्च किया है। Samsung का ये नया फोन पिछले महीने लॉन्च हुए Galaxy A10 का सक्सेसर है।

इसी के साथ ही कंपनी का यह स्मार्टफोन लॉन्च के एक दिन बाद ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन को आज से खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को सभी रिटले स्टोर्स, ई-शॉप, सैमसंग ओपेरा हाउस और सभी बड़े ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A10s की कीमत

भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए10एस की कीमत की अगर बात करें तो इसे 9,499 रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस कीमत में फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है।

Samsung Galaxy A10s
Samsung Galaxy A10s

बता दें कि दोनों ही फोन के स्टोरेज एक ही है। कंपनी ने फोन को सिर्फ रैम वेरिएंट में पेश किया है। नया फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy A10s के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी ए10एस के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 6.2 इंच का HD+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देगा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर। फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है- 2GB और 3GB। Galaxy A10s फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा। दोनों ही फोन की स्टोरेज 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

अब बात कैमरे की। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी A10s में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किए गए इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE समेत कई स्टैंडर्ड ऑप्शन मौजूद हैं।

Web Title: Samsung Galaxy A10s Launched, Know Price and Specification sale today in India Latest Tech News in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे