भारत में छाया Samsung का 1600 Galaxy Fold, महज 30 मिनट में हुई हजारों फोन की बुकिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 6, 2019 11:23 AM2019-10-06T11:23:50+5:302019-10-06T11:23:50+5:30

फोन की प्री - बुकिंग सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के साथ 35 शहरों में मौजूद केंद्रों के माध्यम से की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि शुरुआत में गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन को लेकर काफी शिकायतें आई थीं। हालांकि , कंपनी ने कहा कि उसने इन दिक्कतों को दूर कर दिया है। 

Samsung 1600 Galaxy Fold in India,Pre booking thousands of phones in just 30 minutes | भारत में छाया Samsung का 1600 Galaxy Fold, महज 30 मिनट में हुई हजारों फोन की बुकिंग

भारत में छाया Samsung का 1600 Galaxy Fold, महज 30 मिनट में हुई हजारों फोन की बुकिंग

Highlightsफोल्ड की चार अक्टूबर से प्री-बुकिंग की जा रही है और इसकी आपूर्ति 20 अक्टूबर 2019 से शुरू होगी।पिछले महीने इसे अमेरिका और दक्षिण कोरिया में पेश उतारा गया था।

भारत में Samsung का 1600 Galaxy Fold मोबाइल की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। सैमसंग की इस मोबाइल फोन की महज 30 मिनट में 1600 फोन की प्री बुकिंग हो गई। ये सभी फोन 20 अक्तूबर को खरीददारों को भेजे जाएंगे। इस फोन में मुड़ने वाली स्क्रीन (फोल्डेबल डिस्प्ले) दी गई है। इसकी कीमत1,64,999 रुपये है। 

फोल्ड की चार अक्टूबर से प्री-बुकिंग की जा रही है और इसकी आपूर्ति 20 अक्टूबर 2019 से शुरू होगी। फोन की प्री - बुकिंग सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के साथ 35 शहरों में मौजूद केंद्रों के माध्यम से की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि शुरुआत में गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन को लेकर काफी शिकायतें आई थीं। हालांकि , कंपनी ने कहा कि उसने इन दिक्कतों को दूर कर दिया है। 

बताते चलें कि गैलेक्सी फोल्ड को इस साल की शुरुआत में प्रदर्शित किया गया था। इस फोन को कंपनी ने मंगलवार को भारत में पेश किया। पिछले महीने इसे अमेरिका और दक्षिण कोरिया में पेश उतारा गया था। सैमसंग इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) रंजीवजीत सिंह ने कहा था कि  गैलेक्सी फोल्ड डिजाइन और नवाचार के मामले नए मानदंड स्थापित करेगा। यह फोन उन लोगों के लिए है , जो स्टाइल , डिजाइन और सेवाओं के मामले में सबसे बेहतरीन चीजें चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों की समस्या के समाधान के लिए 24x7 सपोर्ट भी देगी। साथ ही एक साल का इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा। करीब 1.65 लाख रुपये कीमत का यह फोन संभवत : भारतीय बाजार के सबसे महंगे फोन में से एक होगा। 

एप्पल इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक , एप्पल के आईफोन 11 प्रो मैक्स (512 जीबी) की कीमत 1,41,900 रुपये और आईफोन 11 (512 जीबी) का दाम 1,31,900 रुपये है। गैलेक्सी फोल्ड में 7.3 इंच की इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले दी गई है। फोन में 12 जीबी की रैम , 512 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 4,380 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

इसमें पीछे की ओर तीन कैमरे वाला सेटअप (12 मेगापिक्सल , 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल) दिया गया है। वहीं , कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा , अंदर के मुख्य डिस्प्ले में 10 एमपी और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Web Title: Samsung 1600 Galaxy Fold in India,Pre booking thousands of phones in just 30 minutes

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Samsungसैमसंग