एपल पर लगा 'गे' बनाने का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा, ये है पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2019 10:11 AM2019-10-04T10:11:33+5:302019-10-04T10:11:33+5:30

पिड़ित शख्स ने कहा कि एपल ने उसे समलैंगिक संबंधों की ओर धकेला। गेकॉइन मिलने के दो महीने बीत जाने के बाद मैं कह सकता हूं कि मैं मेरी ही तरह के जेंडर वाले व्यक्ति के साथ अंतरंग संबंध में हूं और ...

Russian man sues Apple for making him gay | एपल पर लगा 'गे' बनाने का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा, ये है पूरा मामला

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपीड़ित व्यक्ति का कहना है कि एपल ने हेरफेर के जरिये मुझे समलैंगिता की ओर धकेल दिया। इस मामले में 20 सितंबर को मुकदामा दायर किया गया था जिसकी सुनवाई अदालत 17 अक्टूबर को करेगी।

बड़े नाम के साथ परेशानियां भी बड़ी आती हैं। ऐसा ही हुआ एपल कंपनी के साथ। कुछ समय पहले तक एपल और सैमसंग कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। अब रुस के एक शख्स ने एपल पर मुकदमा कर दिया है। आरोप लगाने वाले शख्स का कहना है कि एपल ने उसे 'गे' बना दिया। शख्स ने बताया कि आईफोन के एक एप ने उसमें बदलाव ला दिया जिससे उसके आत्मविश्वास में भी गिरावट आयी है।

शख्स ने दावा किया कि उसने बिटकॉइन के लिये ऑर्डर दिया लेकिन एपल एप से जरिये उसे 'गेकॉइन' की डिलिवरी मिली। शख्स के वकील ने कहा कि मामला गंभीर है। इस घटना से शख्स 'भयभीत और पीड़ित' है। अदालत में दर्ज कराये गये केस के मुताबिक शख्स ने 22,800 डॉलर हर्जाने के मांग भी की है।

शख्स ने शिकायत में बताया कि गेकॉइन पर लिखे नोट में बताया गया था कि 'ट्राई करने से पहले जज न करें।' इस पर शख्स ने कहा कि यह पढ़ने के बाद मैंने सोचा कि बिना किसी चीज को ट्राई किये हुये मैं कैसे जज कर सकता हूं? फिर मैंने समलैंगिक संबंधों को ट्राई किया जिससे मेरे पास एक बॉयफ्रेंड है लेकिन मुझे यह नहीं समझ में आ रहा है कि इस बात को मैं अपने माता-पिता से कैसे बताऊं।

पिड़ित शख्स ने कहा कि एपल ने उसे समलैंगिक संबंधों की ओर धकेला। गेकॉइन मिलने के दो महीने बीत जाने के बाद मैं कह सकता हूं कि मैं मेरी ही तरह के जेंडर वाले व्यक्ति के साथ अंतरंग संबंध में हूं और अब मैं शायद इससे बाहर नहीं निकल सकता। इस घटना से मेरी जिंदगी बुरी तरह से बदल गयी है और अब यह शायद कभी नॉर्मल नहीं हो पाएगी।

पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि एपल ने हेरफेर के जरिये मुझे समलैंगिता की ओर धकेल दिया। इसके जरिये होने वाले बदलावों से मुझे नैतिक और मानसिक नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में 20 सितंबर को मुकदामा दायर किया गया था जिसकी सुनवाई अदालत 17 अक्टूबर को करेगी।

Web Title: Russian man sues Apple for making him gay

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Appleएप्पल