जून में 4जी डाउनलोड स्पीड में जियो अव्वल, अपलोड स्पीड में वोडाफोन-आइडिया ने मारी बाजी

By भाषा | Published: July 23, 2020 10:04 PM2020-07-23T22:04:44+5:302020-07-23T22:04:44+5:30

जून महीने में 4जी डाउनलोड के स्पीड में रिलायंस जीयो ने सबको पीछे छोड़ दिया, लेकिन अपलोड स्पीड के मामले में बाजी वोडाफोन और आइडिया ने मारी।

Reliance Jio tops 4G download speed in June, Vodafone-Idea wins over upload speed | जून में 4जी डाउनलोड स्पीड में जियो अव्वल, अपलोड स्पीड में वोडाफोन-आइडिया ने मारी बाजी

जून में 4जी डाउनलोड स्पीड में जियो और अपलोड स्पीड में वोडाफोन-आइडिया ने बाजी मारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsडाउनलोड स्पीड के मामले जियो 16.5 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ शीर्ष स्थान पर रही।अपलोड के मामले में वोडाफोन और आइडिया दोनों 6.2 एमबीपीएस के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहीं।

नई दिल्ली। इस साल जून महीने में 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में रिलायंस जियो 16.5 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की औसत स्पीड के साथ शीर्ष स्थान पर रही। हालांकि अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन और आइडिया पहले पायदान पर रहीं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों से यह पता चला।

ट्राई के मायस्पीड पोर्टल पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, जून महीने के दौरान डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो के बाद आठ एमबीपीएस के साथ आइडिया का स्थान रहा। इसके बाद 7.5 एमबीपीएस और 7.2 एमबीपीएस के साथ क्रमश: वोडाफोन और एयरटेल का स्थान रहा। अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन और आइडिया दोनों 6.2 एमबीपीएस के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहीं। जियो और एयरटेल दोनों की अपलोड स्पीड 3.4 एमबीपीएस रही।

क्या है डाउनलोड और अपलोड स्पीड

डाउनलोड स्पीड दूसरों द्वारा भेजे गये संदेशों, चित्रों, वीडियो आदि को देखने में मदद करती है, जबकि अपलोड गति संदेशों, चित्रों आदि को भेजने में काम आती है। वोडाफोन और आइडिया ने अपने मोबाइल कारोबार का विलय कर दिया है, लेकिन कारोबार का पूरी तरह से एकीकरण नहीं हो पाने के कारण दोनों 4जी स्पीड का विवरण अलग-अलग देती हैं।

जून में बेहतर हुई डेटा की स्पीड

दूरसंचार कंपनियों की डेटा स्पीड मार्च-अप्रैल में निचले स्तर पर आ जाने के बाद जून में बेहतर हुई हैं। लॉकडाउन की अवधि के दौरान, जियो की डाउनलोड स्पीड कम होकर 13.3 एमबीपीएस पर आ गयी थी। इसी तरह वोडाफोन की स्पीड 5.6 एमबीपीएस, एयरटेल की 5.5 एमबीपीएस और आइडिया की 5.1 एमबीपीएस पर आ गयी थी।

Web Title: Reliance Jio tops 4G download speed in June, Vodafone-Idea wins over upload speed

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे