Reliance Jio का नया धमाका, यूजर्स को मिल रहा 300 रु से ज्यादा के रीचार्ज पर 100 रु का कैशबैक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 12, 2018 03:02 PM2018-09-12T15:02:41+5:302018-09-12T15:02:41+5:30

कंपनी एक और नया ऑफर लेकर आई है जिसके तहत यूजर को कैशबैक की सुविधा मिलेगी।

Reliance Jio is Offering Cashback on Recharges Above Rs. 300 on PhonePe Transactions | Reliance Jio का नया धमाका, यूजर्स को मिल रहा 300 रु से ज्यादा के रीचार्ज पर 100 रु का कैशबैक

Reliance Jio का नया धमाका, यूजर्स को मिल रहा 300 रु से ज्यादा के रीचार्ज पर 100 रु का कैशबैक

Highlights300 रुपये से अधिक के रीचार्ज पर ही मिलेगा कैशबैक24 घंटे के भीतर PhonePe अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा कैशबैक300 रुपये से अधिक के रीचार्ज पर ही मिलेगा कैशबैक

नई दिल्ली, 12 सितंबर: रिलायंस जियो ने हाल ही में टेलीकॉम सेक्टर में अपने दो साल पूरे किए हैं। जियो अपनी दूसरी सालगिरह के मौके पर यूजर्स को खास तोहफे दे रही है। इसके तहत कंपनी ने कुछ दिनों पहले Cadbury Dairy Milk चॉकलेट खरीदने पर रोज 1 जीबी फ्री डेटा दिया था। उसके बाद 5 दिनों के लिए प्रतिदिन 2 जीबी डेटा की भी सुविधा भी मिल रही थी। अब कंपनी एक और नया ऑफर लेकर आई है जिसके तहत यूजर को कैशबैक की सुविधा मिलेगी। दरअसल कंपनी PhonePe के जरिए 300 रुपये या उससे ज्यादा का रीचार्ज करने पर 50 रुपये का कैशबैक देगी। कंपनी की ओर से पहले मिले 50 रुपये के वाउचर का इस्तेमाल करने और 50 रुपये का कैशबैक मिलने के बाद रीचार्ज पैक आपको 100 रुपये तक सस्ता पड़ेगा।

21 सितंबर तक उठा सकते है ऑफर का लाभ

बता दें कि यूजर इस कैशबैक ऑफर का लाभ सिर्फ एक बार ही उठा सकते हैं। यह ऑफर 12 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगा। इस ऑफर का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जब आप PhonePe के जरिए 300 रुपये या उससे ज्यादा का रीचार्ज कराते हैं। इसके अलावा, आप BHIM UPI का इस्तेमाल कर भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं लेकिन ट्रांजेक्शन फोन पे के जरिए होनी चाहिए। यूजर अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और वॉलेट का इस्तेमाल कर PhonePe ऐप में पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा, इस ऑफर का लाभ आप MyJio ऐप और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com से रीचार्ज करने पर भी ले सकते हैं।

300 रुपये से ऊपर सबसे सस्ता रीचार्ज पैक 349 रुपये का है। ट्रांजेक्शन के 24 घंटे के भीतर 50 रुपये का फोन पे गिफ्ट वाउचर क्रेडिट हो जाएगा। कैशबैक का इस्तेमाल, रिचार्ज, बिल, फोन पे पार्टनर स्टोर पर किया जा सकेगा। अगर यूजर के PhonePe वॉलेट की लिमिट समाप्त हो गई है तो अगले महीने के पहले दिन कैशबैक क्रेडिट हो जाएगा। शर्तों के मुताबिक, यदि ट्रांजेक्शन सफल नहीं होता और पैसे कट गए तो ऐसी स्थिति में आइए जानते हैं क्या होगा। पैसे कटने के बाद यदि आपको फोन पे वाउचर मिल जाता है तो आपकी राशि में से 50 रुपये काटकर वापस किए जाएंगे।

Web Title: Reliance Jio is Offering Cashback on Recharges Above Rs. 300 on PhonePe Transactions

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे