ऐसे Jio यूजर्स अभी भी सभी नंबर पर कर पाएंगे फ्री कॉल, नहीं देना होगा कोई चार्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2019 05:03 PM2019-10-11T17:03:38+5:302019-10-11T17:03:38+5:30

बता दें, ट्राई की ओर से दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉल्स के बदले कंपनियों के लिए 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज निर्धारित किया गया है। यह चार्ज आउटगोइंग कॉल करने वाले ऑपरेटर को कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर को देना पड़ता है।

Reliance Jio has message for users who have already purchased a plan are not required to pay iuc | ऐसे Jio यूजर्स अभी भी सभी नंबर पर कर पाएंगे फ्री कॉल, नहीं देना होगा कोई चार्ज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनये प्लान के लिये जियो ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के टॉप-अप वाउचर लॉन्च किए हैं।हर 10 रुपये आईयूसी टॉप-अप रिचार्ज कराने पर कस्टमर्स को जियो की तरफ से 1 जीबी अतिरिक्त डेटा फ्री दिया जा रहा है।

रिलायंस जियो की ओर से बुधवार को की गई घोषणा के मुताबिक जियो सिम से दूसरे वोडाफोन, एयरटेल नेटवर्क पर कॉल करना अब फ्री नहीं रह गया। अब जियो यूजर्स को दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज (IUC) देना होगा। यह घोषणा 10 अक्टूबर से लागू है लेकिन कई यूजर्स को प्लान सही ढंग से समझ में नहीं आ पा रहा है इससे वो भ्रमित हो रहे हैं कि उन्हें करना क्या है..तो हम आपको विस्तार से बताते हैं.. 

जियो ने घोषणा तो कर दिया कि दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए कई यूजर्स को 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा। लेकिन हम आपको बता दें कि जियो ने ही यह भी कहा है कि जिनका रिचार्ज पहले से चल रहा है उनको किसी भी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। कुल मिलाकर जिनके पहले से रिचार्ज की वैलिडिटी अभी है उनको पहले की तरह ही फ्री कॉल का बेनिफिट मिलता रहेगा। उन्हें किसी भी तरह का कोई रिचार्ज नहीं कराना है। जियो ने साफ कहा है कि मौजूदा रीचार्ज प्लान एक्सपायर होने के बाद ही यूजर्स पर IUC चार्ज लगना शुरू होगा।

दूसरी जरूरी बात यह है कि जियो ने एक बयान में कहा है, 'अगर आपने 9 अक्टूबर या इससे पहले किसी भी प्लान से जियो नंबर पर रीचार्ज करवाया है तो आप को प्लान एक्सपायर होने तक सभी नेटवर्क्स पर फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता रहेगा। 

सबसे पहले आपको चेक करना चाहिए कि मौजूदा जियो डेटा प्लान कब तक वैलिड है क्योंकि इसके बाद ही आपको अलग से आईयूसी टॉप-अप रीचार्ज करवाना होगा। बता दें, जियो के अलावा बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए यूजर्स को अब मौजूदा प्लान्स के साथ अलग से रीचार्ज भी करवाना होगा।

जिनका रिचार्ज या प्लान 9 अक्टूबर को खत्म हुआ औऱ उन्होंने 10 अक्टूबर के बाद रिचार्ज किया है उनको दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के बदले 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा। सीधे से ऐसे समझिये जिन्होंने 9 अक्टूबर के पहले तक कोई भी जियो प्लान रिचार्ज किया है उनको पहले की तरफ सभी नंबर और नेटवर्क पर फ्री कॉल का फायदा मिलात रहेगा।

क्या है नया प्लान
नये प्लान के लिये जियो ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के टॉप-अप वाउचर लॉन्च किए हैं। हर 10 रुपये आईयूसी टॉप-अप रिचार्ज कराने पर कस्टमर्स को जियो की तरफ से 1 जीबी अतिरिक्त डेटा फ्री दिया जा रहा है। इस तरह 10 रुपये के प्लान पर 1 जीबी और 100 रुपये के रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा कस्टमर्स को मिलेगा।

यह है कॉलिंग फ्री न रहने की वजह
बता दें, ट्राई की ओर से दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉल्स के बदले कंपनियों के लिए 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज निर्धारित किया गया है। यह चार्ज आउटगोइंग कॉल करने वाले ऑपरेटर को कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर को देना पड़ता है। जियो आईयूसी चार्ज के तौर पर करोड़ों रुपये से ज्यादा एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को दे चुका है। इसी तरह जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया एकदूसरे को भुगतान करते हैं। 2020 से आईयूसी को खत्म होना था लेकिन ट्राई इसे आगे बढ़ा सकता है। जियो अपने कस्टमर्स पर अलग से आईयूसी चार्ज ट्राई की ओर से इसे खत्म किए जाने तक के लिए लगा रहा है। संभव है कि आने वाले समय में दोबारा कॉलिंग को फ्री किया जाये।

Web Title: Reliance Jio has message for users who have already purchased a plan are not required to pay iuc

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे