Reliance Jio Happy New Year offer: रिलायंस ने नए साल पर दिया यूजर्स को दिया 399 रु का 100% कैशबैक ऑफर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2018 07:26 AM2018-12-29T07:26:29+5:302018-12-29T09:54:00+5:30

Reliance Jio Happy New Year offer सभी पुराने प्रीपेड और नए प्रीपेड ग्राहकों के लिए मान्य है। इसके तहत 399 रुपये का रीचार्ज कराने वालों को जियो वाउचर मिलेगा।

Reliance Jio Happy New Year offer in hindi Jio 399 plan validity cashback data all detials | Reliance Jio Happy New Year offer: रिलायंस ने नए साल पर दिया यूजर्स को दिया 399 रु का 100% कैशबैक ऑफर

रिलायंस जियो के चैयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी (बीच में) के साथ दोनों के बेटी और बेटे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नए साल के मौके पर Reliance Jio ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 399 रुपये का विशेष Happy New Year offer पेश किया है। इस ऑफर के तहत 28 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच ग्राहक अपने प्री-पेड फोन रीचार्ज करा सकेंगे। इस ऑफर के तहत 399 रुपये का रीचार्ज कराने वाले प्रीपेड यूजर्स को 399 रुपये का  AJIO वाउचर मिलेगा। इस वाउचर का लाभ ग्राहक अपने MyJio app के जरिए ले सकेंगे।

AJIO वाउचर से ग्राहक जियो के शॉपिंग पोर्टल पर खरीदारी कर सकेंगे। Jio के प्रीपेड कस्टमर अपने My Jio App, ऑनलाइन रीचार्ज और रिलायंसजियो रिटेलर से भी रीचार्ज करा सकते हैं। रीचार्ज कराने के 72 घण्टों के अंदर ग्राहक को अपने जियो ऐप में 399 रुपये का वाउचर मिल जाएगा। 

Reliance Jio का यह ऑफर सभी पुराने प्रीपेड और नए प्रीपेड ग्राहकों के लिए मान्य है। हालाँकि नए ग्राहकों को 399 रुपये के Jio Happy New Year offer के साथ ही 99 रुपये में Jio’s prime membership लेनी होगी। यानी Reliance Jio के नए ग्राहकों को Happy New Year offer का लाभ लेने के लिए कुल 498 रुपये का रीचार्ज कराना होगा।

Reliance Jio Happy New Year offer के लाभ

रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत ग्राहकों को 84 दिनों तक प्रतिदिन 1.5 जीबी 4G डाटा, असीमित वायस कॉल और रोजाना 100 निशुल्क एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इन 84 दिनों में यूजर्स कुल 126 जीबी डाटा यूज कर सकेंगे। जो यूजर्स अपने डेली डाटा लिमिट का इस्तेमाल कर लेंगे उन्हें उसके बाद 64Kbps की स्पीड इंटरनेट स्पीड के साथ असीमित डाटा इस्तेमाल की सुविधा मिलेगी। 

इसके अलावा यूजर्स 84 दिनों तक Jio App पर Jio TV और Jio Money जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। 

रीचार्ज के 84 दिनों की मियाद खत्म होने के बाद यूजर्स की इनकमिंग कॉल आती रहेगी लेकिन बाकी सुविधाओं के लिए उसे फिर से रीचार्ज कराना होगा। 

रिलायंस जियो को 5 सितंबर 2016 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया था। जियो ने लॉन्चिंग के साथ ही ग्राहकों को सीमित सेवाएं तीन महीने के लिए मुफ्त दी थीं। 

Web Title: Reliance Jio Happy New Year offer in hindi Jio 399 plan validity cashback data all detials

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे