रिलायंस जियो ने लॉन्च किया नया प्लान, 336 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा 504 जीबी डेटा

By रजनीश | Published: February 21, 2020 06:34 PM2020-02-21T18:34:22+5:302020-02-21T18:34:22+5:30

जियो ने 329 और 98 रुपये वाले दोनों प्लान्स को 'अफोर्डेबल प्लान्स' वाले सेक्शन से हटा दिया है। अब इन प्लान्स के लिए आपको कंपनी के ऐप और वेबसाइट पर 'Others' सेक्शन में जाकर खोजना होगा। 

reliance jio ends new year 2020 offer and launched new long term plan | रिलायंस जियो ने लॉन्च किया नया प्लान, 336 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा 504 जीबी डेटा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsप्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो 329 रुपये वाले रिचार्ज में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 6जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।बात करें 98 रुपये वाले एंट्री लेवल प्लान की तो इसमें 300 फ्री एसएमएस के साथ कुल 2जीबी डेटा दिया जा रहा है।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की सर्विस इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए नई खबर है। दरअसल जियो एक नया रिचार्ज प्लान लेकर आया है। जियो का ये नया प्लान 2,121 रुपये का है। इस प्लान के साथ जियो कई बेनिफिट दे रही है लेकिन साथ कंपनी ने अपना New Year 2020 ऑफर खत्म कर दिया है। 

जियो ने न्यू ईयर ऑफर 2020 को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इसमें 2,199 रुपये वाले सालाना प्लान को 2,020 रुपये में ऑफर किया जा रहा था। लेकिन अब ज्यादा जरूरी है जियो के नए 2,121 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्लान को जिससे आप यह जान सकें कि इस प्लान में आपको क्या फायदे मिलेंगे।

इस नए प्लान में आपको 336 दिन की वैलिडिटी मिलेगी साथ ही हर रोज 1.5जीबी डेटा के हिसाब से कुल 504 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस प्लान में अन्य सभी प्लान की तरह ही जियो-टू-जियो फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग है। जबकि दूसरे कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इसमें 12 हजार मिनट्स दिए जाते हैं। इस प्लान में प्रतिदिन 100 फ्री मैसेज दिए जाऐंगे। इसके साथ जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

329 रुपये और 98 रुपये वाले प्लान में बदलाव
जियो ने 329 और 98 रुपये वाले दोनों प्लान्स को 'अफोर्डेबल प्लान्स' वाले सेक्शन से हटा दिया है। अब इन प्लान्स के लिए आपको कंपनी के ऐप और वेबसाइट पर 'Others' सेक्शन में जाकर खोजना होगा। 

प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो 329 रुपये वाले रिचार्ज में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 6जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में जियो कॉलिंग तो फ्री है लेकिन दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 3000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान में भी 1000 फ्री एसएमएस मिलते हैं। 

बात करें 98 रुपये वाले एंट्री लेवल प्लान की तो इसमें 300 फ्री एसएमएस के साथ कुल 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है और इसमें भी जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग है। दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में फ्री मिनट्स नहीं दिए जाते। अदर्स नेटवर्क पर बात करने के लिए आपको अलग से ICU रिचार्ज कराना होगा। 

Web Title: reliance jio ends new year 2020 offer and launched new long term plan

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jioजियो