आ गया Xiaomi का किलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 और K20 Pro, तीन कैमरे से है लैस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 28, 2019 05:58 PM2019-05-28T17:58:15+5:302019-05-28T17:58:15+5:30

रेडमी के20 को मिड-रेंज सेगमेंट में स्नैपड्रैगन 730 के साथ पेश किया गया है। वहीं, Redmi K20 Pro में ब्रांड का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है।

Redmi K20, Redmi K20 Pro With 20-Megapixel Pop-Up Selfie Camera, 4,000mAh Battery Launched | आ गया Xiaomi का किलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 और K20 Pro, तीन कैमरे से है लैस

Redmi K20, Redmi K20 Pro With 20-Megapixel Pop-Up Selfie Camera

HighlightsRedmi K20 तीन रियर कैमरों और पॉप-अप सेल्फी कैमरे से है लैसRedmi K20 Pro में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हैहैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है

चीनी कंपनी शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 और K20 Pro से पर्दा उठा दिया है। दोनों फोन को फिलहाल बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में दौरान लॉन्च किया गया है। वहीं, खबर है कि दोनों ही स्मार्टफोन को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी के20 को मिड-रेंज सेगमेंट में स्नैपड्रैगन 730 के साथ पेश किया गया है। वहीं, Redmi K20 Pro में ब्रांड का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है।


Redmi K20 और K20 Pro के फीचर

फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस स्क्रीन मिलता है। फोन डीसी डिमिंग फीचर के साथ आता है। हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8 जीबी तक के रैम के साथ आता है। ड्यूल सिम सपोर्ट वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है।

Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro to launch today: Watch livestream, expected price, specifications, India launch | Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 सीरीज से आज उठेगा पर्दा, ये होंगी खास बातें

कंपनी ने इसमें तीन रियर कैमरा का सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी, 27 वॉट फास्ट चार्जिंग, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है। वहीं दूसरी ओर रेडमी के20 में लगभग यहीं फीचर दिए गए हैं,  इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 18 वॉट की चार्जिंग मिलती है।

Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro

Redmi K20 और K20 Pro की कीमत

कंपनी के मुताबिक नए रेडमी के20 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन ( लगभग 25,200 रुपये), 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,599 युआन (लगभग 26,200 रुपये), 2,799 युआन (लगभग 28,200 रुपये) और 2,999 युआन (लगभग 30,200 रुपये) है।

Redmi K20, Redmi K20 Pro
Redmi K20, Redmi K20 Pro

वहीं रेडमी के20 स्मार्टफोन की कीमत 1,999 युआन (लगभग 20,200 रुपये) से शुरू है। ये कीमत स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन (लगभग 21,200 रुपये) है।

Web Title: Redmi K20, Redmi K20 Pro With 20-Megapixel Pop-Up Selfie Camera, 4,000mAh Battery Launched

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे