Realme ला रही है इन दो फोन्स के अपग्रेड वर्जन, ये होगी खासियत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 23, 2019 01:02 PM2019-12-23T13:02:45+5:302019-12-23T13:02:45+5:30

रियलमी कंपनी दो और नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी का यह पहला 5G डिवाइस होगा।

Realme will launch two new smartphones, latest Technology News in Hindi | Realme ला रही है इन दो फोन्स के अपग्रेड वर्जन, ये होगी खासियत

रियलमी कंपनी दो और नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है

Highlightsकंपनी रियलमी सी3 (Realme C3) और रियलमी 5आई (Realme 5i) नाम से दो नए स्मार्टफोन्स ला रही हैRealme C3 फोन रियलमी सी2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme आने वाले साल की शुरुआत में ही रियलमी X50 चीन में लॉन्च करेगी। कंपनी का यह पहला 5G डिवाइस होगा। इससे जुड़ी नई खबर के मुताबिक रियलमी कंपनी दो और नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी रियलमी सी3 (Realme C3) और रियलमी 5आई (Realme 5i) नाम से दो नए स्मार्टफोन्स ला रही है। एक ट्विटर यूजर ने अपने एक पोस्ट में बताया कि रियलमी के इन दोनों  नए स्मार्टफोन्स को सिंगापुर में सर्टिफिकेशन मिला है।

Realme C3 और Realme 5i का सक्सेसर

रियलमी सी3 फोन रियलमी सी2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। वहीं, रियलमी 5आई फोन Realme 3i का अपग्रेड वर्जन होगा। रियलमी और रियलमी 3आई दोनों ही फोन भारत में लॉन्च किए जा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि भारत में इनके अपग्रेड वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है।

Realme 5 सीरीज का आएगा चौथा फोन

Realme 5 सीरीज में चौथा फोन जुड़ने वाला है जो है रियलमी 5i। स्मार्टफोन में 6.3 इंच की FHD+ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है। Realme 5 Pro के बैक में चार कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा मैक्रो लेंस दिया गया है।

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,035 mAh की बैटरी दी गई है।

Web Title: Realme will launch two new smartphones, latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे