Realme U1 की पहली सेल आज, फोन की खरीदारी पर होगा 5,750 रुपये का फायदा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 5, 2018 11:20 AM2018-12-05T11:20:04+5:302018-12-05T11:20:04+5:30

Realme U1 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन भी है। फोन को आज यानी 5 दिसंबर को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेल ई-कॉमर्स साइट Amazon पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Realme U1 smartphone First Sale Today On Amazon and realme site: Know Offers, Specifications | Realme U1 की पहली सेल आज, फोन की खरीदारी पर होगा 5,750 रुपये का फायदा

Realme U1 smartphone First Sale Today

HighlightsRealme U1 मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर पर चलने वाला दुनिया का पहला फोनफोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूदRealme U1 की बिक्री 5 दिसंबर से अमेजन पर होगी

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme U1 को लॉन्च किया था। रियलमी यू1 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन भी है। फोन को आज यानी 5 दिसंबर को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेल ई-कॉमर्स साइट Amazon पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा फोन को कंपनी के आधिकारिक साइट से भी खरीदा जा सकता है। बता दें कि Realme U1 कंपनी की नई यू सीरीज़ का पहला हैंडसेट है जिसे फोटोग्राफी के दीवानों के लिए बनाया गया है।

Realme U1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारत में रियलमी यू1 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर यूजर्स फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट को खरीद सकते हैं। जबकि फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर बेचा जाएगा। यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलेगा। लेकिन अब बताया गया है कि गोल्ड रंग वेरिएंट नए साल में उपलब्ध होगा।

Realme U1

लॉन्च ऑफर की बात करें तो अगर आप एसबीआई कार्ड से पेमेंट कर Realme U1 को खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। वहीं, रिलायंस जियो की ओर से 5,750 रुपये का फायदा मिलेगा और साथ में 4.2 टीबी तक मुफ्त डेटा भी दिया जाएगा। Realme.com से फोन खरीदने पर जियो ऑफर्स मिलेंगे। इसके अलावा मोबिक्विक से भुगतान करने पर 500 रुपये तक सुपरकैश कैशबैक भी मिलेगा।

Realme U1 स्पेसिफिकेशन

रियलमी यू1 की स्क्रीन 6.3 इंच की है। फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन वाला यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन वाली है। स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ एआरएम जी72 जीपीयू है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा।

Realme U1

कैमरा की बात करें तो Realme U1 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/2.2 अपर्चर) का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (एफ/2.4) का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme U1 पोर्ट्रेट लाइटनिंग, स्लो मो वीडियो, एआई सीन डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी है।

फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने सेल्फी कैमरे में बैकलाइट मोड फीचर होने की बात की है। इसके अलावा एआई ब्यूटी+ मोड होने का भी ज़िक्र है। स्मार्टर ग्रुपी फीचर की मदद से यूजर एक तस्वीर में कई सब्जेक्ट पर कस्टमाइज़्ड ब्यूटीफिकेशन का मजा ले सकते हैं।

Realme U1

रियलमी यू1 के दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन का हिस्सा हैं। रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Realme U1 की बैटरी 3500 एमएएच की है।

Web Title: Realme U1 smartphone First Sale Today On Amazon and realme site: Know Offers, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे