Realme U1 से आज उठेगा पर्दा, मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 28, 2018 12:54 PM2018-11-28T12:54:42+5:302018-11-28T12:54:42+5:30

Realme की ओर से जारी किए गए टीजर से साफ हो चुका है कि Realme U1 स्मार्टफोन में 'ड्यूड्रॉप' डिस्प्ले नॉच होगी। इसके अलावा, फोन का कैमरा भी पहले के डिवाइस से अलग और दमदार होगा।

Realme U1 Launch in India Today With MediaTek Helio P70 SoC | Realme U1 से आज उठेगा पर्दा, मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर होगा लैस

Realme U1 Launch in India Today

HighlightsRealme भारत में आज अपना नया डिवाइस Realme U1 लॉन्च करने वाली हैरियलमी का यह पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आएगास्मार्टफोन में 'ड्यूड्रॉप' डिस्प्ले नॉच होगी

स्मार्टफोन कंपनी Realme भारत में आज अपना नया डिवाइस Realme U1 लॉन्च करने वाली है। कंपनी नई दिल्ली में होने वाले एक इवेंट के दौरान इस फोन से पर्दा उठाएगी। लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी। कंपनी ने रियलमी यू1 के लॉन्चिंग से पहले ही जानकारी दी थी कि रियलमी का यह पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से साफ हो चुका है कि स्मार्टफोन में 'ड्यूड्रॉप' डिस्प्ले नॉच होगी। इसके अलावा, फोन का कैमरा भी पहले के डिवाइस से अलग और दमदार होगा। 

Realme U1 की भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में Realme U1 को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की कीमत से फिलहाल इवेंट के दौरान ही पर्दा उठेगा।


अनुमान लगाया जा रहा है कि Realme U1 की भारत में कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है। बता दें कि लॉन्च के बाद रियलमी ब्रांड का यह हैंडसेट अमेजन इंडिया पर बेचा जाएगा।

Realme U1 के स्पेसिफिकेशन

जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि रियलमी यू1 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक हीलियो पी70 चिपसेट से लैस होगा। मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ एआरएम माली-जी72 एमपी3 जीपीयू होगा। मीडियाटेक ने दावा किया है कि हीलियो पी60 की तुलना में नए प्रोसेसर की परफॉर्मेंस 13 प्रतिशत ज्यादा होगी।

Image result for Realme U1

रियलमी ने एक ट्वीट करके दावा किया कि Realme U1 में मौजूद हीलियो पी70 प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 636 और हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर से ज्यादा पावरफुल है। कंपनी ने अपने टीजर में अंतूतू बेंचमार्क टेस्ट के स्कोर भी शेयर किए गए हैं। रियलमी की मानें तो AnTuTu बेंचमार्क वी7 टेस्ट में बाकी दोनों की प्रोसेसर की तुलना में सर्वाधिक 1,45,021 प्वाइंट मिले। स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर ने 1,15,611 प्वाइंट हासिल किया और किरिन 710 प्रोसेसर ने 1,39,974 प्वाइंट। Realme ने अपने रियलमी यू1 हैंडसेट से लिए गए कुछ सेल्फी शॉट्स भी साझा किए हैं। इस स्मार्टफोन में 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट होने की बात की गई है जिससे बेहतर सेल्फी पोर्ट्रेट आएंगे।

Web Title: Realme U1 Launch in India Today With MediaTek Helio P70 SoC

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे