Realme C2 को अब दुकानों से भी खरीद सकेंगे, कीमत 5,999 रुपये से शुरू

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 15, 2019 10:15 AM2019-06-15T10:15:19+5:302019-06-15T10:15:19+5:30

15 जून से रियलमी अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन Realme C2 को ऑफरलाइन स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। फोन की बिक्री देश के 8000 स्टोर्स से होगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी अपने इस फोन की बिक्री सिर्फ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ही करती थी।

Realme C2 to be available now on Offline Stores in India: Know Price in Hindi, specifications, latest technology news today | Realme C2 को अब दुकानों से भी खरीद सकेंगे, कीमत 5,999 रुपये से शुरू

Realme C2 to be available now on Offline Stores

Highlights15 जून यानी आज से रियलमी अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन Realme C2 को ऑफरलाइन स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगीफोन की बिक्री देश के 8000 स्टोर्स से होगीRealme C2 को दो कलर वेरिएंट डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme भारत में आते ही यूजर्स की पसंद बन चुका है। कंपनी अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन्स को बजट सेगमेंट में लॉन्च करती है। अगर आप भी रियलमी स्मार्टफोन के दीवाने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Realme के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Realme C2 को अब ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकेगा।

15 जून यानी आज से रियलमी अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन Realme C2 को ऑफरलाइन स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। फोन की बिक्री देश के 8000 स्टोर्स से होगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी अपने इस फोन की बिक्री सिर्फ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ही करती थी।

हालांकि कंपनी ने कहा है कि ऑफलाइन स्टोर से सिर्फ 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की ही बिक्री की जाएगी, जबकि 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की ऑफलाइन बिक्री जुलाई 2019 से होगी। अगर बात करें इसकी फ्लैश सेल की तो फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट पर इसकी अगली फ्लैश सेल 21 जून 2019 को होगी।

7 June Tech World News: Oppo Reno, Reno 10x Zoom Flash sale, Dell Laptop Launch, Realme C2 Flash Sale latest technology news in hindi | 7 जून टेक की बड़ी खबरें: Oppo स्मार्टफोन से लेकर Dell लैपटॉप के लॉन्च तक इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

Realme C2 की भारत में कीमत

भारतीय बाजार में रियलमी सी2 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। वहीं, फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है। फोन डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।

Realme C2 के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.1 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 2 जीबी और 3 जीबी। ड्यूल सिम (नैनो) रियलमी सी2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है।

Realme C2

Realme C2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी कैमरा एआई से लैस है जिससे बेहतर सेल्फी लेने में मदद मिलती है। हैंडसेट एआई फेस अनलॉक से लैस है।

Realme C2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है।

Web Title: Realme C2 to be available now on Offline Stores in India: Know Price in Hindi, specifications, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे