Realme C1 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरे और 4,230mAh की बैटरी से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 28, 2018 15:51 IST2018-09-28T10:55:43+5:302018-09-28T15:51:56+5:30

Realme C1 के कुछ खास फीचर की बात करें तो, पावर बैकअप के लिए यह हैंडसेट 4,230 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट और डिस्प्ले नॉच डिजाइन के साथ आता है।

Realme C1 Launched in India With 4,230mAh Battery, Display Notch | Realme C1 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरे और 4,230mAh की बैटरी से है लैस

Realme C1 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरे और 4,230mAh की बैटरी से है लैस

HighlightsRealme C1 की पहली सेल 11 अक्टूबर को4,230 एमएएच बैटरी के साथ आता है Realme C116 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है रियलमी सी1

नई दिल्ली, 28 सितंबर: डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo के सब ब्रैंड रियलमी ने भारत में Realme 2 Pro के साथ सस्ता वेरिएंट Realme C1 को भी लॉन्च किया है। कंपनी के नए रियलमी सी1 स्मार्टफोन किफायती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। Realme C1 को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। रियलमी सी1 स्मार्टफोन बाजार में मौजूद दूसरे बजट स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 6A को टक्कर देगा। 

Realme C1 के कुछ खास फीचर की बात करें तो, पावर बैकअप के लिए यह हैंडसेट 4,230 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट और डिस्प्ले नॉच डिजाइन के साथ आता है। रियलमी सी1 में दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी गई है।

Realme C1 की कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजार में रियलमी सी1 की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन Flipkart पर 11 अक्टूबर से बिकेगा।

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो ग्राहकों को 1.1 टीबी 4जी मोबाइल डेटा और 4,450 रुपये तक के फायदे भी मिलेंगे। एचडीएफसी बैंक लॉन्च स्पेशल ईएमआई या कैशबैक देगी। फ्लिपकार्ट पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।

Realme C1 के स्पेसिफिकेशन

ड्यूल-सिम वाले रियलमी सी1 में 6.2 इंच डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में आपको iPhone X जैसा डिस्प्ले नॉच डिजाइन देखने को मिलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यह हैंडसेट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ आता है। Realme C1 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 सिक्न पर चलता है।

रियलमी 1 का बैक पैनल ग्लास का बना है। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे मिलेंगे, एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एआई फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए आपको 4,230 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

English summary :
Smartphone manufacturer Oppo's sub brand Realme has launched Realme C1 with Realme 2 Pro in India. The company's new Realme C1 smartphone has been launched in the market with affordable prices. Realme C1 will be exclusively sold on the e-commerce site Flipkart. The Realme C1 smartphone will compete with other budget smartphone Xiaomi Redmi 6A in the Indian smartphones market.


Web Title: Realme C1 Launched in India With 4,230mAh Battery, Display Notch

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे