4,230mAh बैटरी वाले Realme 3 की आज है पहली सेल, फोन पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 12, 2019 10:19 AM2019-03-12T10:19:36+5:302019-03-12T10:59:28+5:30

Realme 3 फोन की बिक्री आज यानी 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को Flipkart.com और Realme.com पर जाकर खरीद सकते हैं। वहीं, रियलमी कंपनी जल्द ही इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।

Realme 3 sale start today at flipkart, Realme 3 price in india, Specification, Features information in hindi | 4,230mAh बैटरी वाले Realme 3 की आज है पहली सेल, फोन पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर्स

Realme 3 sale start today at flipkart

HighlightsRealme 3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैरियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलेगाजियो की ओर से फोन पर 5,300 रुपये का बेनेफिट मिलेगा

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने हाल ही में भारत कें अपना नया स्मार्टफोन Realme 3 लॉन्च किया था। इस फोन की बिक्री आज यानी 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को Flipkart.com और Realme.com पर जाकर खरीद सकते हैं। वहीं, रियलमी कंपनी जल्द ही इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।

Realme 3 की कीमत

भारतीय बाजार में रियलमी 3 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को तीन कलर वेरिएंट डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।

Realme 3 पर मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

भारतीय बाजार में रियलमी के 50 लाख बिक्री होने की खुशी में कंपनी ग्राहकों को तोहफा देगी। इस खुशी के मौके पर Realme 3 के दोनों वेरिएंट 3 जीबी रैम+ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज पर अगले 10 लाख यूजर्स के लिए क्रमशः 8,999 रुपये और 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं, HDFC Bank के कार्ड और EMI से फोन की खरीदारी करने पर यूजर्स को 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही जियो की ओर से फोन पर 5,300 रुपये का बेनेफिट मिलेगा। वहीं अगर आप फोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट Realme.com और MobiKwik से खरीदते हैं तो ग्राहकों को 20 प्रतिशत का सुपरकैश मिलेगा। रियलमी 3 का रेडिएंट ब्लू वेरिएंट 26 मार्च 2019 से फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट पर उपलब्ध होगा।

Realme 3

Realme 3 के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो ऑप्शन हैं- 3 जीबी और 4 जीबी। ड्यूल सिम रियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलेगा। 

Realme 3 में पिछले हिस्से पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर वाला सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। फोन पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकग्निशन जैसे कैमरा फीचर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। यह एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर और एआई फेस अनलॉक से लैस है।

Realme 3

रियलमी 3 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। स्टोरेज को ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट की बैटरी 4,230 एमएएच की है। यह ऑप्टिमाजेशन मोड के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2, 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। Realme 3 का डाइमेंशन 156.1x75.6x8.3 मिलीमीटर है और वजन 175 ग्राम है।

English summary :
Chinese Smartphone maker company Realme recently launched its new smartphone, Realme 3, in India. The sale of realme 3 smartphone will start today ie 12 March at 12 noon. Customers can buy this phone by visiting Flipkart.com and official website Realme.com.


Web Title: Realme 3 sale start today at flipkart, Realme 3 price in india, Specification, Features information in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे