पावरफुल बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ Realme 3 भारत में लॉन्च, कीमत 9,000 रु से भी कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 5, 2019 11:32 AM2019-03-05T11:32:00+5:302019-03-05T11:32:00+5:30

भारत में नया स्मार्टफोन Realme 3 लॉन्च हो चुका है। Realme 2 की तुलना में यह स्मार्टफोन बेहतर फ्रंट कैमरे और नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में आने वाला बैटरी दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन से ज्यादा पावर बैकअप देगी।

Realme 3 Launched in India with MediaTek Helio P70, Price in India, Features, Specifications | पावरफुल बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ Realme 3 भारत में लॉन्च, कीमत 9,000 रु से भी कम

Realme 3 Launched in India

HighlightsRealme 3 की पहली सेल 12 मार्च को आयोजित होगीRealme 3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैरियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलेगा

चीनी कंपनी ओप्पो के सब ब्रैंड Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से रियरमी 3 को लेकर जारी किए गए टीजर में पहले ही बता दिया गया था कि फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और 4,230 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। Realme 2 की तुलना में यह स्मार्टफोन बेहतर फ्रंट कैमरे और नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में आने वाला बैटरी दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन से ज्यादा पावर बैकअप देगी।

Realme ने यह ऐलान भी किया है कि Realme 3 Pro को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक किए गए।

Realme 3
Realme 3

Realme 3 की भारत में कीमत और ऑफर्स

भारतीय बाजार में रियलमी 3 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को तीन कलर वेरिएंट डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। फोन को खरीदने के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट पर जाना होगा।

फोन की पहली सेल 12 मार्च को आयोजित होगी। इस दौरान डायमंड ब्लैक और ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा। Realme ने जानकारी दी है कि 3 जीबी रैम वेरिएंट की मौजूदा कीमत पहले 10 लाख ग्राहकों के लिए रखी गई है। इसके अलावा फोन के रेडिएंट ब्लू वेरिएंट को 26 मार्च को उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन जल्द ही ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा।

Realme 3
Realme 3

लॉन्च ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक के कार्ड के साथ 500 रुपये डिस्काउंट मिलेगा। Jio की ओर 5,300 रुपये का फायदा मिलेगा।

Realme 3 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो ऑप्शन हैं- 3 जीबी और 4 जीबी। ड्यूल सिम रियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलेगा। 

Realme 3 में पिछले हिस्से पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर वाला सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। फोन पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकग्निशन जैसे कैमरा फीचर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। यह एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर और एआई फेस अनलॉक से लैस है।

Realme 3
Realme 3

रियलमी 3 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। स्टोरेज को ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट की बैटरी 4,230 एमएएच की है। यह ऑप्टिमाजेशन मोड के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2, 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। Realme 3 का डाइमेंशन 156.1x75.6x8.3 मिलीमीटर है और वजन 175 ग्राम है।

Web Title: Realme 3 Launched in India with MediaTek Helio P70, Price in India, Features, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे