13MP सेल्फी कैमरा वाले Realme 3 की आज है सेल, फोन पर मिलेंगे शानदार ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 19, 2019 07:23 AM2019-03-19T07:23:06+5:302019-03-19T07:23:06+5:30

Realme 3 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart और कंपनी के आधिकारिक साइट Realme.com से खरीद सकते हैं। वहीं, रियलमी कंपनी जल्द ही इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। फोन की बिक्री 19 मार्च को दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल के दौरान होगी।

Realme 3 goes on Sale today in India: Know Price, Features, Specifications | 13MP सेल्फी कैमरा वाले Realme 3 की आज है सेल, फोन पर मिलेंगे शानदार ऑफर्स

Realme 3 goes on Sale today in India

Highlightsरियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलेगाRealme 3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैजियो की ओर से फोन पर 5,300 रुपये का बेनेफिट मिलेगा

स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 3 लॉन्च किया था। फोन की बिक्री 19 मार्च को दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल के दौरान होगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart और कंपनी के आधिकारिक साइट Realme.com से खरीद सकते हैं। वहीं, रियलमी कंपनी जल्द ही इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।

Realme 3 की कीमत

भारतीय बाजार में रियलमी 3 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को तीन कलर वेरिएंट डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।

Realme 3 के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो ऑप्शन हैं- 3 जीबी और 4 जीबी। ड्यूल सिम रियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलेगा। 

Realme 3 में पिछले हिस्से पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर वाला सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। फोन पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकग्निशन जैसे कैमरा फीचर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। यह एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर और एआई फेस अनलॉक से लैस है।

Realme 3

रियलमी 3 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। स्टोरेज को ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट की बैटरी 4,230 एमएएच की है। यह ऑप्टिमाजेशन मोड के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2, 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।

Web Title: Realme 3 goes on Sale today in India: Know Price, Features, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे