Realme 2 Pro भारत में 27 सितम्बर को होगा लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 14, 2018 05:56 PM2018-09-14T17:56:37+5:302018-09-14T17:56:37+5:30

आने वाला स्मार्टफोन Realme 2 का अपग्रेड वर्जन होने की उम्मीद है। हालांकि अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत Realme 2 की तरह सस्ती नहीं होगी।

Realme 2 Pro India Launch Set for September 27, Expected Specifications and Features | Realme 2 Pro भारत में 27 सितम्बर को होगा लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स

Realme 2 Pro भारत में 27 सितम्बर को होगा लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स

HighlightsRealme 2 Pro के लिए कंपनी ने भेजे मीडिया इनवाइटनए चिसपेट के साथ लॉन्च हो सकता है Realme 2 Pro6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हो सकता है रियलमी 2 प्रो

नई दिल्ली, 14 सितंबर:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo के सब ब्रांड Realme जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। रियलमी कंपनी भारत में 27 सितंबर को Realme 2 Pro नाम से एक नया स्मार्टफोन पेश करने वाला है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आने वाला स्मार्टफोन Realme 2 का अपग्रेड वर्जन होने की उम्मीद है। हालांकि अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत Realme 2 की तरह सस्ती नहीं होगी। बता दें कि भारतीय बाजार में रियलमी 2 की कीमत 8,990 रुपये है।

कंपनी की ओर Realme 2 Pro के लिए भेजे गए मीडिया इनवाइट में "We are back 2 surprise you." लिखा नजर आ रहा है। ध्यान देने वाली बात है कि इनवाइट में  "2", "Pr" और "o" शब्द को लाल कलर से हाइलाइट किया गया है।

Realme 2 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

GizmoChina की ओर से जारी किए गए एक रिपोर्ट में रियलमी 2 प्रो के फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 2 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम मौजूद होगा।

कंपनी ने इससे पहले भारत में Realme 2 को तीन कलर डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू में लॉन्च किया गया था। इस फोन को दो वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है जिसमें बेस वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 8,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है।

Web Title: Realme 2 Pro India Launch Set for September 27, Expected Specifications and Features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे