Raksha Bandhan 2018: बहन को Gift करें ये 5 कूल गैजेट्स, कीमत 500 रुपये से शुरू

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 25, 2018 08:55 AM2018-08-25T08:55:30+5:302018-08-25T08:55:30+5:30

अगर आप भी राखी के त्योहार पर अपनी बहन को कोई अच्छा सा Gadget Gift देने की सोच रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। रक्षाबंधन पर हम आपके लिए कुछ गैजेट्स की लिस्ट दे रहे हैं जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

Raksha Bandhan 2018: 5 Best Gadgets For Rakhi Gift, Starting Price Rs 500 | Raksha Bandhan 2018: बहन को Gift करें ये 5 कूल गैजेट्स, कीमत 500 रुपये से शुरू

Raksha Bandhan 2018: बहन को Gift करें ये 5 कूल गैजेट्स, कीमत 500 रुपये से शुरू

नई दिल्ली, 25 अगस्त: इस रविवार यानी कि 26 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें ये एक भाई के लिए बड़ा सवाल बन जाता है। आज के टेक्नोलॉजी के दौर में महिलाओं को गैजेट्स से काफी लगाव हो चुका है। अगर आप भी राखी के त्योहार पर अपनी बहन को कोई अच्छा सा Gadget Gift देने की सोच रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। हम आपकी मदद के लिए कुछ गैजेट्स की लिस्ट दे रहे हैं जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। तो आइए देखते हैं टॉप 5 कूल गैजेट्स की लिस्ट..

Bluetooth Speakers
कीमत- 500 रुपये से शुरू

अगर आपकी बहन को गाने सुनने का शौक है तो आप उन्हें ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन बाजार में आपको Xioami, JBL, वंडरबूम, Philips जैसी कंपनियों के Bluetooth Speakers स्पीकर्स आसानी से मिल जाएंगे।

Power Bank
कीमत- 600 रुपये से 1,500 रुपये

वाई-फाई डिवाइस और वायरलेस हेडफोन के अलावा आप अपनी बहन को पावर बैंक भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन Power Bank आपको 500 रुपये में भी मिल जाएगा। बाजार में 10000mAh से लेकर 20000mAh तक के पावरबैंक बिक्री के लिए मौजूद है। इनकी कीमत 600 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक है।

Hotspot Device
कीमत- 1000 रुपये के करीब

इस लिस्ट में पहले हॉटस्पॉट डिवाइस को रखा गया है। बाजार में जियो फाई या एयरटेल हॉट-स्पॉट डिवाइस कम कीमत में मौजूद है जो आपकी बहन के लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। Hotspot Device के जरिए घर या बाहर इंटरनेट का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। कुल मिलाकर इसे मोबाइल वाई-फाई राउटर कह सकते हैं। इनकी बैटरी भी शानदार चलती हैं।

Wireless Headphones
कीमत- 1300-2000 रुपये के करीब

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हमने वायरलेस हेडफोन को रखा है। राखी गिफ्ट के लिए वायरलेस हेडफोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आपकी बहन को गाने सुनना पसंद है तो इससे अच्छा राखी गिफ्ट उनके लिए नहीं हो सकता है। बाजार में ऑफलाइन और ऑनलाइन Wireless Headphones कई कीमतों के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अच्छी क्वालिटी के वायरलेस हेडफोन ऑनलाइन 1300-2000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाते हैं।

Fitness Band
कीमत- 2,000 रुपये से कम

सेहत की चिंता किसे नहीं होती, ऐसे में आप अपनी बहन को फिटनेस ट्रैकर बैंड गिफ्ट में दे सकते हैं। बाजार में कम कीमत से ज्यादा कीमत तक में Fitness Band बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें स्नैपडील, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर ये आपको आसानी से 2,000 रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगे।

Web Title: Raksha Bandhan 2018: 5 Best Gadgets For Rakhi Gift, Starting Price Rs 500

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे