PUBG Mobile Lite: भारत में लॉन्च हुआ पबजी मोबाइल लाइट, कम रैम वाले फोन में चलेगा, ऐसे करें डाउनलोड
By स्वाति सिंह | Updated: November 17, 2020 14:40 IST2019-07-26T17:50:01+5:302020-11-17T14:40:14+5:30
PUBG Mobile Lite: टेंसेंट गेम्स और पबजी कॉर्प ने PUBG Mobile Lite को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह दूसरे डिवाइसों में स्मूथली काम करें।

PUBG Mobile Lite now Launched in India
PUBG Mobile Lite पौराणिक PUBG मोबाइल का एक संस्करण है, विशेष रूप से कम संसाधन वाले उपकरणों के लिए बनाया गया है। यह संगतता अधिक एंड्रॉइड संस्करण है। भारत में पबजी मोबाइल के लाइट वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है। अभी हाल ही में करीब महीने भर पहले ही पबजी लाइट का पीसी बीटा वर्जन भारत में उपलब्ध कराया गया था। अब पॉपुलर मोबाइल बैटल रॉयल गेम प्लेयल अननोन बैटलग्राउंड (पबजी) का टोंड-डाउन वर्जन है।
टेंसेंट गेम्स और पबजी कॉर्प ने PUBG Mobile Lite को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह दूसरे डिवाइसों में ठीक से काम करें। याद हो कि करीब साल भर पहले फिलीपींस में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर पबजी मोबाइल लाइट को उपलब्ध कराया गया था।
बता दें कि पबजी मोबाइल लाइट को कम वर्जन और रैम वाले डिवाइस को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। भारतीय यूजर अब गूगल प्ले स्टोर से पबजी मोबाइल लाइट को डाउनलोड कर सकते हैं। गेम को फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा।
टेनसेंट गेम्स के मुताबिक, गेम को अनरियल इंजन 4 के साथ बनाया गया है। इसी तकनीक का इस्तेमाल पबजी मोबाइल के लिए होता है। लेकिन लाइट गेम को 2 जीबी से कम रैम वाले हैंडसेट के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
इसके अलावा गेम में छोटा मैप है जो 60 खिलाड़ियों के लिए है, जबकि पबजी मोबाइल 100 खिलाड़ियों के लिए मैप के साथ आता है। PUBG Mobile Lite को लॉन्च करने के साथ गेम को अपडेट भी किया गया है। लेटेस्ट अपडेट “RPG-7” नाम का नया हथियार, “Buggy” नाम की नई गाड़ी और तीन नए लोकेशन के साथ आता है। लेटेस्ट अपडेट के बाद क्लासिक मोड में खिलाड़ियों की संख्या 60 हो गई है। पहले इसकी सीमा 40 थी।
कंपनी के मुताबिक, यह अपने सभी फैंस को एक जैसा एक्सपीरिएंस देने में मदद करेगा। इस वर्जन में प्लेयर खुद को चलते हुए भी हील कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस वर्जन में प्लेयर्स को कुछ चुनिंदा गेम मोड में नए हथियार भी मिलेंगे। इससे प्लेयर्स को एक नए तरह के अटैक और डिफेंस प्लान बनाने में भी मदद मिलेगी।
PUBG Mobile Lite में एक छोटा सा मैप दिया गया है, जिसे एक समय में 60 यूज़र्स एक साथ गेम खेल सकेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि पुराने पबजी स्टाइल में ही यह खेला जाएगा, लेकिन आखिरी 10 मिनट के खेल में तेजी देखने को मिलेगी। फैंस इस लाइट वर्जन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये फोन में 400MB की स्पेस लेगा।

