PUBG Mobile ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस मामले में बना नंबर वन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 13, 2019 12:23 PM2019-06-13T12:23:16+5:302019-06-13T12:23:16+5:30

कमाई के मामले में PUBG Mobile ने पिछले महीने 146 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो दूसरे ऑनलाइन गेम्स के मुकाबले काफी ज्यादा है। कंपनी ने कमाई में सभी पॉपुलर ऐप्स को पीछे छोड़ दिया है।

PUBG Mobile Crosses 400 million downloads, reportedly the world’s highest grossing mobile video game, latest technology news today | PUBG Mobile ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस मामले में बना नंबर वन

PUBG Mobile Crosses 400 million downloads

Highlightsकमाई के मामले में PUBG Mobile ने पिछले महीने 146 मिलियन डॉलर की कमाई की हैगेम की ज्यादातर कमाई इन-गेम परचेस से होती हैपिछले साल की बात करें तो पबजी मोबाइल ने 700 मिलियन डॉलर की कमाई की थी

दुनियाभर में पॉपुलर हो चुके PUBG Mobile गेम ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पबजी मोबाइल कुछ महीनों में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऑनलाइन गेम बन चुका है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि गेम को अब तक 40 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

वहीं, कमाई के मामले में कंपनी ने पिछले महीने 146 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो दूसरे ऑनलाइन गेम्स के मुकाबले काफी ज्यादा है। कंपनी ने कमाई में सभी पॉपुलर ऐप्स को पीछे छोड़ दिया है।

PUBG Mobile new Updated version 0.13.0 rolling out Today: Know complete patch notes, Mobile Game latest technology news in hindi | PUBG Lite से पहले आज आएगा PUBG Mobile का नया अपडेट, इन फीचर्स की होगी एंट्री

बता दें कि चीन में PUBG Mobile Game के बैन होने के बाद भी कंपनी को भारी कमाई हो रही है। अनुमान (जिसमें चीन में एंड्रायड से मिलने वाले राजस्व को शामिल नहीं किया गया है) के मुताबिक, दोनों वर्जन मिलकर मई में कुल 14.6 करोड़ डॉलर की कमाई की, जो कि अप्रैल के महीने में हुई 6.5 करोड़ डॉलर की कमाई की तुलना में 126 फीसदी अधिक है। इससे पहले अप्रैल में अब तक की सबसे अधिक कमाई हुई थी।

यह भी पढ़ें: PUBG Lite से पहले आज आएगा PUBG Mobile का नया अपडेट, इन फीचर्स की होगी एंट्री

गेम की ज्यादातर कमाई इन-गेम परचेस से होती है। अपने इन-गेम लुक के लिए प्लेयर्स स्किन और कॉस्ट्यूम्स खरीदते हैं। पिछले साल की बात करें तो पबजी मोबाइल ने 700 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।

कुछ ही महीनों में काफी पॉपुलर हो चुके पबजी मोबाइल गेम अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट जारी करता है। इसी के तहत कंपनी 22 जून को एक और नए अपडेट को पेश करने वाली है जिसमें गेम का नया मैप सैनहॉक लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि सैनहॉक आइलैंड से इंस्पायर्ड मैप है। इस मैप को थाइलैंड और फिलीपींस के लैंडस्केप के आधार पर डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: PUBG Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च, कम रैम वाले डिवाइस पर भी ले पाएंगे मजा

PUBG Mobile

पबजी का आया नया अपडेट

लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो पबजी बुधवार को टेनसेंट गेम ने पबजी मोबाइल के लिए टीम डेथमैच गेम प्ले रिलीज किया है। इस अपडेट में पबजी मोबाइल ने पहली बार फास्ट-पेस्ड फायरफाइट्स और कई इन-गेम अडिशन के लिए 4v4 बैटल मोड लेकर आया है। नया मोड प्लेयर्स को साथ काम करने, कम्यूनिकेट करने और जल्द से जल्द चिकन डिनर के लिए तैलेंज करता है।

Web Title: PUBG Mobile Crosses 400 million downloads, reportedly the world’s highest grossing mobile video game, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे